India Vs England: 12 जुलाई से इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इस सीरीज के जरिए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की टीम में वापसी होना तय है. इसके साथ ही भारतीय फैंस को एक बार फिर से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शिखर धवन की ओपनिंग साझेदारी देखने को मिलेगी. रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी वनडे क्रिकेट के इतिहास की सबसे कामयाब जोड़ियों में से एक है. इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में इस जोड़ी के पास एक और बड़ा मुकाम हासिल करने का मौका है.
शिखर धवन और रोहित शर्मा 111 पारियों में एक साथ ओपनिंग का जिम्मा संभाल चुके हैं. रोहित-शिखर की जोड़ी ने अब तक 111 पारियों में 4994 रन जोड़े हैं. अगर ये जोड़ी 6 रन की साझेदारी और करने में कामयाब हो जाती है तो फिर यह वनडे क्रिकेट में 5000 से ज्यादा रन पूरे करने वाली चौथी ओपनिंग जोड़ी बन जाएगी.
सौरव-सचिन की जोड़ी है नंबर वन
वनडे क्रिकेट की सबसे कामयाब जोड़ी भारत के सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की रही है. सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी ने वनडे क्रिकेट की 136 पारियों में 6609 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन की जोड़ी है. इस जोड़ी ने वनडे क्रिकेट की 114 पारियों में 5472 रन बनाए हैं.
वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनिड्ज और डेस्मंड हेन्स की जोड़ी का नाम भी टॉप 3 की लिस्ट में शामिल है. इन दोनों की जोड़ी ने 102 वनडे पारियों में 5150 रन बनाए हैं. शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी के पास इन्हें पछाड़कर नंबर तीन पर काबिज होने का मौका भी रहेगा.