IPL 2021: ईशान किशन को मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन से बाहर करने पर रोहित-कोहली की कप्तानी को लेकर ट्विटर पर छिड़ी बहस
ईशान किशन को गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच से पहले मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया था. ईशान के फैंस ने इसके लिए मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा पर गुस्सा जाहिर किया. फैंस ने रोहित की तुलना विराट कोहली से करते हुए कोहली को अच्छा कप्तान बताया.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस सीजन में ईशान किशन अपने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच से पहले ईशान को मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया था. ईशान की जगह नाथन कूल्टर नाइल को शामिल किया गया. इसके अलावा मुंबई ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया. फैंस ने ट्विटर पर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा पर इसका गुस्सा निकाला.
ईशान किशन अब तक पांच में से 14.16 के औसत से 73 रन ही बना पाए हैं. किशन का सबसे ज्यादा स्कोर 28 रन रहा. ईशान ने पिछली बार आईपीएल में मुंबई को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. आईपीएल 2020 में ईशान ने 516 रन बनाए थे जिनमें 30 छक्के शामिल थे.
मुंबई की तीसरी जीत
मुंबई इंडियंस ने हालांकि दिल्ली के फिरोज़ शाह कोटला मैदान में खेले गए आईपीएल 2021 के इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराया. मुंबई की इस सीज़न में यह तीसरी जीत रही. इस जीत के साथ ही वो प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर पहुंची. राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 171 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 18.3 ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया.
ईशान के फैंस ने विराट कोहली की तारीफ की
हालांकि, ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने पर कई फैंस ने ट्विटर पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की आलोचना भी की. कई लोगों ने आईपीएल से पहले की भारत-इंग्लैंड टी 20 सीरीज में विकेटकीपर-बल्लेबाज को रेगुलर बैटिंग पॉजिशन देन के लिए विराट कोहली की तारीफ भी की. किशन के फैंस ने प्लेइंग इलेवन से बाहर करने के लिए रोहित शर्मा से सवाल भी पूछे.
यह भी पढ़ें-
IPL 2021: पृथ्वी शॉ ने शिवम मावी के एक ओवर में लगाए 6 चौके, मैच के बाद मावी ने ऐसे लिया 'बदला', देंखे वीडियो
PBKS vs RCB: ऐसी हो सकती है पंजाब और बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन