T20 Cricket Records: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 19 नवंबर को रांची में खेला गया. इस मुकाबले को भारत ने 7 विकेट से जीतकर सीरीज भी अपने नाम कर ली. भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल के बीच 117 रन की साझेदारी हुई. दोनों ओपनर्स के बीच यह लगातार पांचवीं 50+ रन की साझेदारी है. ऐसा करने वाली यह पहली भारतीय जोड़ी है.
राहुल और रोहित की जोड़ी ने टी-20 विश्वकप के अपने आखिरी तीन मुकाबलों में भी 50+ रन की पार्टनरशिप की थी. भारत की इस ओपनिंग जोड़ी ने अफगानिस्तान के खिलाफ 140, स्कॉटलैंड के खिलाफ 70 और नामीबिया के खिलाफ 86 रन की साझेदारी की थी. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के पहले मुकाबले में भी दोनों के बीच 50 रन की पार्टनरशिप हुई थी. रोहित-राहुल ने भारतीय पारी के 7वें ओवर में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया.
सीरीज भारत के नाम हुई
3 मैचों की टी-20 सीरीज में पहला मुकाबला हारने के बाद न्यूजीलैंड के लिए यह मुकाबला करो या मरो का था. कीवी बल्लेबाजों ने शुरुआत तो ताबड़तोड़ की लेकिन भारतीय स्पिनरों ने बाद में उनकी गति थाम दी. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज स्कोर बोर्ड पर महज 153 रन टांग सके. भारतीय ओपनर रोहित और राहुल की पारियों ने इस लक्ष्य को बेहद छोटा साबित कर टीम इंडिया को 7 विकेट से जीत दिला दी. भारत ने इसी के साथ 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली.
ये भी पढ़ें-
AB de Villiers Retirement: अब आईपीएल में नजर नहीं आएंगे डिविलियर्स, ये हैं उनकी 5 धमाकेदार पारियां