गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन के बाद बल्लेबाज़ों को कमाल से भारत ने एशिया कप 2018 में पाकिस्तान को 8 विकेट से शिकस्त दे दी. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 162 रन बनाए. जिसके जवाब में भारत ने इसे महज़ 29 ओवरों में हासिल कर लिया.


टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस जीत से खुश हैं और उन्होंने साथी खिलाड़ियों की भी जमकर तारीफ की.


रोहित शर्मा ने कहा, 'हमने मैच में शुरुआत से ही अनुशासन दिखाया. हमे कल की गलतियों से सीखने की कोशिश की. गेंदबाज़ों के लिए ये शानदार खेल रहा. हमने अपने प्लान पर अमल किया. स्पिनर्स ने उन पर दबाव बनाए रखा. लेकिन शुरुआती ओवरों में पाकिस्तान के विकेट बहुत अहम थे क्योंकि उनके पास अच्छी बल्लेबाज़ी है. इसलिए हम उन्हें हल्के में नहीं लेना चाहते थे. हमने स्टम्प टू स्टम्प गेंदबाज़ी और पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों को रूम नहीं देने का प्लान बनाया था.'


इसके साथ ही रोहित बोले कि 'जब बाबर और शोएब मलिक के बीच साझेदारी बनने लगी तो हमने प्लान बनाया कि इस परिस्थिती में पैनिक नहीं करना और मुझे खुशी है कि हमने ऐसा ही किया.'


कप्तान रोहित ने केदार जाधव की गेंदबाज़ी की भी जमकर तारीफ की और कहा, 'केदार अपनी गेंदबाज़ी पर काम कर रहा है. वो अपनी गेंदबाज़ी को बहुत गंभीरता से लेता है जो कि टीम के लिए बहुत अच्छा है. साथ ही हमें बतौर बोनस विकेट्स भी मिल रहे हैं. हार्दिक पांड्या की चोट के बाद बीच के ओवरों में उसकी गेंदबाज़ी बहुत अहम हो गई थी.'


केदार जाधव ने बीते दिन बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 3 पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.


रोहित शर्मा ने जाधव की गेंदबाज़ी के बाद अपनी बल्लेबाज़ी पर भी बात की. उन्होंने कहा, 'मैंने अपनी पारी का लुत्फ उठाया. मैं एक अच्छी गेंद पर आउट हो गया लेकिन इस विकेट पर आकर जमना बेहद ज़रूरी थी. अब हम जानते हैं कि हमें यहां कैसे खेलना है. लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमें साझेदारियां बनानी होंगी.


अंत में रोहित ने दिनेश कार्तिक और रायडु की पारियों की भी तारीफ की.