IND vs NED, WC 2023: नीदरलैंड्स के खिलाफ रविवार (12 नवंबर) को खेले गए मुकाबले के दौरान भारत के नौ खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की. इसमें वह खिलाड़ी भी शामिल रहे, जिन्हें शायद ही आपने कभी गेंद थामते देखा हो. इनमें रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिली जैसे धाकड़ बल्लेबाज शामिल थे. मजेदार बात यह रही कि रोहित और विराट यहां विकेट लेने में भी कामयाब रहे.
टीम इंडिया ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 410 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके बाद 72 रन के भीतर ही नीदरलैंड्स के तीन विकेट भी गिर गए. ऐसे में रोहित शर्मा ने अपने से कहीं ज्यादा कमजोर टीम पर कुछ प्रयोग कर डाले. उन्होंने अपने पांच गेंदबाजों के इतर विराट कोहली को गेंद थमा दी. यहां विराट ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया और भारतीय टीम को चौथी सफलता दिला दी.
बस फिर क्या था इसके बाद रोहित ने एक के बाद अपने बाकी खिलाड़ियों से भी गेंदबाजी कराना शुरू कर दी. उन्होंने विराट के बाद शुभमन गिल और फिर सूर्यकुमार यादव से बॉलिंग कराई. यहां शुभमन ने दो ओवर में 11 रन दिए और सू्र्या ने दो ओवर में 17 रन लुटाए.
रोहित यहीं नहीं रूके. उन्होंने आखिरी में खुद भी गेंदबाजी की. उन्होंने अपने ओवर की पांचवीं ही गेंद पर नीदरलैंड्स का आखिरी विकेट उखाड़ फेंका.
रोहित के इन चौंकाने वाले फैसलों को लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब मीम्स बने.
यह भी पढ़ें...