Rohit Sharma India vs Pakistan World Cup 2019: टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा ने कई यादगार पारियां खेली हैं. उन्होंने एक ऐसी ही पारी पाकिस्तान के खिलाफ विश्वकप 2019 में खेली थी. रोहित ने उस मैच में तूफानी प्रदर्शन करते हुए महज 113 गेंदों में 140 रन बना डाले थे. इस मैच को भारत ने डकवर्थ लुइस नियम से 89 रनों से जीत लिया था. भारत की जीत में रोहित के साथ-साथ विराट कोहली का भी अहम योगदान था. विराट ने 77 रन बनाए थे. 


विश्वकप 2019 के 22वें मुकाबले में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करने मैदान में उतरी. इस दौरान भारत ने 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए केएल राहुल और रोहित शर्मा ओपनिंग करने पहुंचे थे. राहुल ने 78 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए. उनकी इस पारी में 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. जबकि रोहित ने 113 गेंदों में 140 रन बनाए. रोहित ने 14 चौके और 3 छक्के जड़े. 


कोहली ने 65 गेंदों का सामना करते हुए 77 रन बनाए. उनकी इस पारी में 7 चौके शामिल रहे. हार्दिक पांड्या ने 19 गेंदों में 26 रन बनाए थे. भारतीय पारी के बाद पाकिस्तानी टीम ने 40 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए फखर जमान ने 62 रन और इमाद वसीम ने नाबाद 46 रन बनाए थे. यह मैच पाकिस्तान को डकवर्थ लुइस नियम से 89 रनों से गंवाना पड़ा.


यह भी पढ़ें : WI vs BAN: तमीम इकबाल ने अपने नाम किया यह खास टेस्ट रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दूसरे बांग्लादेशी


Shane Warne: राजस्थान रॉयल्स के पूर्व खिलाड़ी ने याद किया अपना डेब्यू मैच, कहा- शेन वॉर्न ने चोट के बावजूद मुझे खेलने का मौका दिया