Most Catches For India: बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मेंहदी हसन मिराज का शानदार कैच पकड़ा. सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का कैच तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, रोहित शर्मा ने एक खास फेहरिस्त में अपनी जगह बना ली है. दरअसल, रोहित शर्मा भारत के लिए इंटरनेशनल मैचों में 200 कैच पड़ने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं. भारत के लिए रोहित शर्मा पांचवें सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी हैं.


रोहित शर्मा ने खास फेहरिस्त में बनाई जगह...


अब तक रोहित शर्मा ने भारत के लिए 449 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इन 449 मैचों में रोहित शर्मा ने 220 कैच पकड़े हैं. भारत के लिए रोहित शर्मा से ज्यादा कैच महज राहुल द्रविड़, विराट कोहली, मोहम्मद अजहरूद्दीन और सचिन तेंदुलकर ने लपके हैं. राहुल ने 504 मैचों में 333 कैच लिए. इस तरह राहुल द्रविड़ टॉप पर है. विराट कोहली फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर हैं. विराट कोहली ने 505 मैचों में 303 कैच पकड़े हैं. जबकि पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन तीसरे नंबर पर हैं.






इन खिलाड़ियों ने भारत के लिए पकड़े हैं सबसे ज्यादा कैच...


पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन के नाम 433 मैचों में 261 कैच दर्ज हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर चौथे नंबर पर हैं. भारत के लिए सचिन तेंदुलकर ने 664 मैचों में 256 कैच लिए. इसके बाद रोहित शर्मा का नंबर पर है. इन खिलाड़ियों के अलावा इस फेहरिस्त में वीरेन्द्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली और सुरेश रैना जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. वीरेन्द्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली और सुरेश रैना क्रमशः 182, 174, 170 और 167 कैच लपके हैं.


ये भी पढ़ें-


Watch: विराट कोहली की टीम स्पिरिट का जवाब नहीं, प्लेइंग 11 से बाहर बैठकर भी निभा रहे हैं ड्यूटी


Asia Cup 2023: क्या भारत-श्रीलंका फाइनल के दिन होगी बारिश? जानिए कैसा रहेगा कोलंबो में मौसम का मिजाज