IND vs WI: रोहित शर्मा ने तोड़ा गावस्कर-गंभीर का सालों पुराना रिकॉर्ड, इस मामले में वीरेंद्र सहवाग से रह गए पीछे
Rohit Sharma IND vs WI: रोहित शर्मा ने शानदार बैटिंग करते हुए त्रिनिदाद टेस्ट में खास उपलब्धि अपने नाम की. उन्होंने बतौर ओपनर 2000 टेस्ट रन पूरे किए.
Rohit Sharma India vs West Indies: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन पूरे कर लिए. उन्होंने इस उपलब्धि के साथ कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया. भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच त्रिनिदाद में खेला जा रहा है. टीम इंडिया मैच में पहले बैटिंग करने उतरी है. इस दौरान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने शानदार शुरुआत दी. इन दोनों ने शतकीय साझेदारी पूरी की.
रोहित के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक ट्वीट किया है. बीसीसीआई ने ट्वीट में बताया कि रोहित ने बतौर ओपनर 2000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने 40 पारियों में यह रिकॉर्ड पूरा किया. रोहित बतौर ओपनर सबसे कम पारियों में 2000 टेस्ट रन पूरा करने के मामले में भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने सुनील गावस्कर और गौतम गंभीर को पीछे छोड़ दिया. गावस्कर ने 43 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था. गंभीर ने भी 43 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. इस मामले में सहवाग टॉप पर हैं. उन्होंने 39 पारियों में 2000 टेस्ट रन बनाए थे.
रोहित ने एक और खास उपलब्धि हासिल कर ली है. वे भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं. रोहित ने खबर लिखने तक 17281 रन बनाए हैं. इस मामले में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी और सहवाग को पीछे छोड़ा. धोनी ने 17266 रन बनाए हैं. सहवाग ने 17253 रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में टॉप पर हैं. उन्होंने 34357 रन बनाए हैं.
बता दें कि भारत ने त्रिनिदाद टेस्ट की पहली पारी में पहले दिन लंच ब्रेक तक 121 रन बनाए. रोहित शर्मा 63 रन बनाकर नाबाद रहे. यशस्वी जायसवाल 56 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद रहे. इन दोनों के बीच शतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है.
Milestone 🔓 - 2000 Test runs as an opener and counting for Captain @ImRo45 👏👏#WIvIND pic.twitter.com/rwbzgQ8v3b
— BCCI (@BCCI) July 20, 2023
यह भी पढ़ें : IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पांड्या-गिल को दिया जा सकता है आराम, पढ़ें क्या है वजह