Watch: केपटाउन टेस्ट में फील्डिंग के दौरान रोहित शर्मा ने दी 'गाली', कोहली ने भी दिया साथ, वीडियो वायरल
Rohit Sharma: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित शर्मा गाली देते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान विराट कोहली ने उनका साथ दिया.
Rohit Sharma Abuse In Live Match: रोहित शर्मा ताबड़तोड़ बैटिंग करने के अलावा अपने फनी नेचर के लिए भी जाने जाते हैं. अक्सर रोहित शर्मा को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मज़ाकिया अंदाज़ में बात करते हुए देखा जाता है, लेकिन इस बार भारतीय कप्तान ने लाइव मैच के दौरान गाली ही दे दी, जिसमें विराट कोहली भी उनके साथ दिखे. दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान रिव्यू लेते वक़्त रोहित शर्मा ने गाली दी, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि फील्डिंग के दौरान रोहित शर्मा रिव्यू लेने को लेकर गाली देकर कहते हैं, "ले लेता हूं" इसके आगे भारतीय कप्तान के मुंह से गाली निकली. फिर आगे उन्होंने कहा, "तीन-तीन हैं (रिव्यू)." रोहित शर्मा की बात का जवाब देते हुए विराट कोहली कहते हैं, "हां ले ले (रिव्यू) क्या पता इनसाइडएज लगा हो." इस दौरान केएल राहुल भारतीय कप्तान के बगल में दिखे.
ये वाक़या मुकाबले की तीसरी पारी के दौरान हुआ, जब दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी में बैटिंग कर रही थी. इस वक़्त तक अफ्रीका 34 ओवर में 9 विकेट गंवा चुकी थी और भारत को सिर्फ एक विकेट की दरकार थी और उनके पास तीन रिव्यू मौजूद थे. 34वां ओवर मोहम्मद सिराज ने फेंका, जो मेडन रहा था. यहां देखिए वीडियो...
Rohit : "Le leta hoon, Ma ch*dane gaya, teen teen hain!"😭
— harsh (@harshonx_) January 4, 2024
Kohli-Ha lele lele kya pata inside edge laga ho🤣 #IndVsSa #ViratKohli #RohitSharmapic.twitter.com/JnsZOnl8LX
भारत ने केपटाउन में जीता पहला टेस्ट
ये पहला ऐसा मौका था, जब भारतीय टीम ने केपटाउन में टेस्ट जीता. भारत ने मुकाबले में मेज़बान अफ्रीका को 7 विकेट से हराया. मुकाबले में तेज़ गेंदबाज़ भारत के लिए हीरो रहे. पहले मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लिए. फिर दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट लेकर मुकाबले को एकतरफा रूप से भारत के खाते में डाल दिया था. बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने सीरीज़ का पहला मुकाबला एक पारी और 32 रनों से हरा दिया था.
ये भी पढ़ें...