Rohit Agarkar PC: विराट का स्ट्राइक रेट और शिवम दुबे की बॉलिंग, प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित-अगरकर ने दिए अहम सवालों के जवाब
Rohit Agarkar PC: टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा और अजित अगरकर ने कई अहम सवालों के जवाब दिए. विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर भी चर्चा हुई.
![Rohit Agarkar PC: विराट का स्ट्राइक रेट और शिवम दुबे की बॉलिंग, प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित-अगरकर ने दिए अहम सवालों के जवाब rohit sharma ajit agarkar press conference all questions asked virat kohli strike rate shivam dube bowling discussed Rohit Agarkar PC: विराट का स्ट्राइक रेट और शिवम दुबे की बॉलिंग, प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित-अगरकर ने दिए अहम सवालों के जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/02/b1340a7ec239c3772ce1b7155b1c290e1714654896802975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rohit Agarkar PC: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम के ऐलान के बाद कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सवालों के जवाब दिए. उन्होंने हार्दिक पांड्या की फॉर्म से लेकर रिंकू सिंह का 15 प्लेयर्स के स्क्वाड में चयन ना होने समेत कई बड़े खुलासे किए हैं. साथ ही आईपीएल में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेलने को लेकर जानिए रोहित शर्मा ने क्या कहा है.
हार्दिक पांड्या का चयन
खराब फॉर्म के बावजूद हार्दिक पांड्या के चयन को लेकर अजीत अगरकर ने कहा, "हार्दिक पांड्या चोट के कारण लंबे ब्रेक से वापस आए हैं और मुंबई इंडियंस के लिए खेले सभी मैचों में बहुत फिट नजर आए हैं. मुझे नहीं लगता कि कोई अन्य खिलाड़ी उनके द्वारा अदा की जाने वाली भूमिकाओं को निभा सकता है. उनका फिट रहना महत्वपूर्ण है."
शिवम दुबे की गेंदबाजी
शिवम दुबे की गेंदबाजी पर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "दुर्भाग्य से शिवम दुबे ने आईपीएल 2024 में एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं की है, लेकिन वो एक बेहतरीन ऑल-राउंडर हैं, जो रेड बॉल क्रिकेट में नियमित रूप से गेंदबाजी करते हैं. इसलिए शिवम और हार्दिक भी वर्ल्ड कप में गेंदबाजी कर रहे होंगे."
विराट कोहली का स्ट्राइक रेट
विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर अगरकर ने बताया, "सिलेक्टर्स के बीच विराट कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है. उनकी IPL में फॉर्म शानदार रही है. हमें उनके स्ट्राइक रेट को लेकर कोई चिंता नहीं है."
बाहर क्यों हुए केएल राहुल?
केएल राहुल को टीम में जगह ना मिलने पर अजीत अगरकर ने बताया, "राहुल अभी टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन हमें एक मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले विकेटकीपर की तलाश थी. हम मानते हैं कि संजू सैमसन निचले क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं. ये सब खाली स्लॉट्स पर निर्भर कर रहा था. यही कारण है कि ऋषभ पंत और संजू सैमसन को चुना गया है."
रिंकू सिंह 15 खिलाड़ियों में क्यों नहीं?
रिंकू सिंह को 15 प्लेयर्स के स्क्वाड से बाहर रखने पर अगरकर ने कहा, "ये सबसे कठिन फैसला था. इसका रिंकू सिंह से कोई लेना देना नहीं है, बल्कि उनका चयन कॉम्बिनेशन के कारण नहीं हो पाया. हमें लगा कि 2 लेग स्पिन गेंदबाज होने से रोहित के सामने ज्यादा गेंदबाजी विकल्प खुल जाएंगे. वो रिजर्व खिलाड़ियों में हैं और 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड में आते-आते रह गए."
क्या विराट कोहली करेंगे ओपनिंग?
विराट कोहली के ओपनिंग करने पर रोहित शर्मा ने कहा, "ओपनिंग जोड़ी तभी सामने आ पाएगी जब हम पिच और कंडीशन को परख लेंगे."
मिडिल ओवरों में धाकड़ बल्लेबाज चाहिए
रोहित शर्मा ने कहा, "हमारा टॉप ऑर्डर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. हमें ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत थी, जो मिडिल ऑर्डर में आकर हिटिंग कर सकें, इसी कारण हमने शिवम दुबे को चुना है. हमने शिवम को IPL के प्रदर्शन के आधार पर चुना है. उससे पहले भी उन्होंने कई मैचों में अच्छा किया था. अभी प्लेइंग इलेवन को लेकर कोई गारंटी नहीं है. हम वहां जाएंगे, कंडीशन को परखेंगे, फिर प्लेइंग इलेवन तैयार करेंगे."
हार्दिक की कप्तानी में खेल रहे रोहित
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेलने पर रोहित ने कहा, "मैं अपने करियर में बहुत सारे कप्तानों के अंडर खेला हूं. ये मेरे लिए कोई नई बात नहीं है. एक खिलाड़ी से उम्मीद होती है कि वो अपना सर्वश्रेष्ठ दें और पिछले एक महीने से मैं भी ऐसा ही कर रहा हूं."
4 स्पिन गेंदबाज
रोहित शर्मा ने गेंदबाजी अटैक को लेकर कहा, "मुझे 4 स्पिन गेंदबाज चाहिए थे. मैच शायद सुबह 10 बजे शुरू होंगे. इसलिए शायद तकनीकी आधार पर 4 स्पिन गेंदबाज हमारे लिए मददगार रह सकते हैं."
यह भी पढ़ें:
ROHIT AGARKAR PC: राहुल को क्यों नहीं मिली जगह, रिंकू 15 से क्यों रहे बाहर? चीफ सिलेक्टर ने खोला राज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)