Rohit Sharma Ajit Agarkar Press Conference: पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान किया गया. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम का उप-कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया गया है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर की मीटिंग के बाद खिलाड़ियों के नामों का एलान किया गया. बहरहाल, आज दोपहर 3:45 बजे रोहित शर्मा और अजीत अगरकर मीडिया से मुखातिब होंगे. इस दौरान भारतीय कप्तान और चीफ सिलेक्टर टी20 वर्ल्ड कप टीम से जुड़े सवालों का जवाब देंगे.


कब, कहां और कैसे देख पाएंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस?


भारतीय समयनुसार प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन दोपहर 3:45 से होगा. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की लाइव ब्रॉडकास्टिंग स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) नेटवर्क पर की जाएगी. दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क टी20 वर्ल्ड कप का ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर है. लिहाजा, इस नेटवर्क पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस भारतीय कप्तान और चीफ सिलेक्टर पर सवालों की बारिश हो सकती है. इन दोनों से टी20 वर्ल्ड कप टीम संबंधित तीखे सवाल पूछे जा सकते हैं.


11 सालों के सूखे को खत्म करेगी टीम इंडिया!


बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 2 जून से हो रहा है. वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल 29 जून को खेला जाएगा. वेस्टइंडीज के अलााव अमेरिका टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. दरअसल, भारतीय टीम तकरीबन 11 सालों से कोई आईसीसी ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही है. लिहाजा, भारतीय फैंस को उम्मीद है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम 11 सालों के सूखे को खत्म करने में कामयाब रहेगी. भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 अपने नाम किया था, लेकिन इसके बाद से आईसीसी टूर्नामेंट्स में टीम इंडिया को निराशा ही हाथ लगी है.


ये भी पढ़ें-


CSK के खिलाफ करारी हार के बाद बदल जाएगा सनराइजर्स हैदराबाद के खेलने का तरीका? कोच ने किया खुलासा


पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद प्लेऑफ में कैसे पहुंच सकती है CSK? जानिए पूरा समीकरण