IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन रोहित शर्मा ने शतक जड़कर भारत की जीत की संभावना को बढ़ा दिया है. इस मैच से पहले तक रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में 10 शतक लगाए थे और हर बार टीम इंडिया जीत हासिल करने में कामयाब रही. तीसरे टेस्ट के पहले दिन रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में 11वां शतक जड़ा है. पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए माना जा सकता है कि भारत के लिए जीत की संभावना बढ़ गई है. इतना ही नहीं पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीसरे टेस्ट में भारत ने स्थिति भी काफी मजबूत कर ली है.


इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में रोहित शर्मा ने कमाल की पारी खेली है. टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. लेकिन भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और 33 रन पर ही टीम ने तीन अहम विकेट गंवा दिए. पिछले मैच के हीरो यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल फ्लॉप साबित हुए. जायसवाल ने 10 रन की पारी खेली, जबकि शुभमन गिल खाता भी नहीं खोल पाए. रजत पाटिदार ने बेहद खराब शॉट खेला और महज 5 रन बनाकर ही पवेलियन वापस लौट गए. हालांकि इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने भारत की पारी को संभाल लिया.


भारत के नाम रहा पहला दिन


रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के बीच चौथे विकेट के लिए 203 रन की पार्टनरशिप हुई. रोहित शर्मा ने 196 गेंद में 131 रन की शानदार पारी खेली. रोहित शर्मा की पारी में 14 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. जडेजा ने रोहित के आउट होने के बाद भी मोर्चा संभाले रखा और दिन का खेल खत्म होने तक 110 रन बनाकर नाबाद रहे. जडेजा को डेब्यू कर रहे सरफराज खान का साथ मिला. सरफराज ने रनआउट होने से पहले 66 गेंद में 62 रन की तूफानी पारी खेली. सरफराज की पारी में 9 चौके और एक छक्का शामिल रहा. इन तीन खिलाड़ियों की बदौलत भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बना लिए.