Rohit Sharma: रोहित-गंभीर के रिलेशन बहुत खराब! पाकिस्तान से हुआ ऐसा दावा, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
Gautam Gambhir: गौतम गंभीर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच पद का कार्यभार संभाला था.
Team India Coach Gautam Gambhir: गौतम गंभीर ने जबसे हेड कोच का पद संभाला है, तभी से भारतीय टीम का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है. टीम इंडिया को पहले श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार मिली, फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-3 की ऐतिहासिक हार झेलनी पड़ी. अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में भारतीय बैटिंग लगातार फेल हो रही है. इस सबके बीच पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी बासित अली ने बहुत बड़ा दावा करते हुए बताया है कि रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के बीच सबकुछ ठीक नहीं है.
बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से बताया है कि रोहित शर्मा के गौतम गंभीर के साथ संबंध ऐसे नहीं हैं जैसे राहुल द्रविड़ के साथ हुआ करते थे. उन्होंने कहा, "चाहे श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हो, बांग्लादेश हो या फिर उसके बाद हुई न्यूजीलैंड की सीरीज. मेरे ख्याल में इस समय रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के विचार मेल नहीं खा रहे हैं. रोहित-गंभीर के रिलेशन वैसे नहीं हैं जैसे रोहित-द्रविड़ के हुआ करते थे."
बताते चलें कि कोच राहुल द्रविड़ ने साल 2021 में भारत का हेड कोच पद संभाला था. उनके अंडर टीम इंडिया ने दो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेले, दुर्भाग्यवश उन दोनों मौकों पर भारत को हार मिली. द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची, लेकिन खिताबी भिड़ंत में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली. मगर टीम इंडिया ने आखिरकार 2024 टी20 वर्ल्ड कप को जीतकर फाइनल में हार के सिलसिले को समाप्त किया था.
राहुल द्रविड़ के अंडर भारतीय टीम ने कई ICC इवेंट्स का फाइनल खेला, लेकिन कोच गौतम गंभीर के अंडर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से बाहर होने की कगार पर खड़ा है. वनडे, फिर टेस्ट सीरीज हार जाना और अब WTC पॉइंट्स टेबल में टीम की खस्ता हालत को देखते हुए कोच गौतम गंभीर पर सवाल उठने लाजिमी हैं.
यह भी पढ़ें:
Virat Kohli: विराट कोहली करें तो क्या करें? चेतेश्वर पुजारा ने बताई बहुत बड़ी गलती; खड़े किए बड़े सवाल