आपसी कलह की अटकलों के बीच पहली बार बात करते दिखे रोहित-गंभीर, सिडनी टेस्ट से नियमित भारतीय कप्तान बाहर
Rohit Sharma And Gautam Gambhir: अनबन की खबरों के बीच टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और नियमित कप्तान रोहित शर्मा बातचीत करते हुए दिखाई दिए.
Rohit Sharma And Gautam Gambhir Talk Amid Rifts: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी टेस्ट में बड़ा बदलाव देखने को मिला. भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया. रोहित की जगह उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को टीम की कमान सौंपी गई. इस मुकाबले से पहले भारतीय खिलाड़ियों और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच आपसी कहल की खबरें सामने आई थीं. अब आपसी कलह के बीच गौतम गंभीर और रोहित शर्मा बातचीत करते हुए दिखाई दिए.
बता दें कि सिडनी टेस्ट से पहले रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी अटेंड नहीं की थी. कोच गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाई दिए थे. अब सिडनी टेस्ट की शुरुआत से पहले रोहित शर्मा, गौतम गंभीर और जसप्रीत बुमराह बातचीत करते हुए दिखाई दिए.
Rohit Sharma talking with Gautam Gambhir & Jasprit Bumrah ahead of the SCG Test. 🌟 pic.twitter.com/Vfn3onGgLb
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 2, 2025
क्यों रोहित शर्मा हुए ड्रॉप?
नियमित भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीन मैचों में हिस्सा लिया, जिसमें वह पूरी तरह से फ्लॉप दिखाई दिए थे. तीन मैचों की 5 पारियों में बैटिंग करते हुए रोहित का हाई स्कोर 10 रनों का रहा था. मेलबर्न में खेले गए सीरीज के चौथे टेस्ट में खराब फॉर्म के बाद यह चर्चा तेज हो गई थी कि सिडनी में खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट में रोहित शर्मा को ड्रॉप किया जा सकता है और वही हुआ. सिडनी टेस्ट से रोहित शर्मा का पत्ता कट गया.
पहले टेस्ट भी बुमराह थे कप्तान
गौरतलब है कि पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में भी जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कमान संभालते हुए दिखाई दिए थे. पर्थ टेस्ट के लिए रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं थे, जिसके चलते उपकप्तान बुमराह ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी. गौर करने वाली बात यह है कि बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट 295 रनों से जीत दर्ज की थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि बुमराह की कप्तानी में सिडनी टेस्ट का क्या नतीजा आता है.
ये भी पढ़ें...
रवि शास्त्री रहे चुप, मगर इस दिग्गज ने उठाए रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी पर सवाल; जानें क्या कहा