Rohit Sharma and Jay Shah Visit Siddhivinayak Temple: भारत की वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह दर्शन करने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे हैं. उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है. जय और रोहित, भारत द्वारा जीती गई टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी को भी मंदिर लेकर पहुंचे हैं. यह तस्वीर इसलिए भी चर्चा का केंद्र बन गई है क्योंकि वर्ल्ड कप ट्रॉफी को भी हार पहनाया गया है.
याद दिला दें कि 29 जून के दिन भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर इतिहास में दूसरी बार क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में विश्व विजेता बनने का तमगा हासिल किया था. उस ऐतिहासिक जीत के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी टी20 क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया था. वहीं उनके अगले ही दिन रवीन्द्र जडेजा ने भी इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था.
याद दिला दें कि जब 2022 टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने वाली थी. उससे पहले भी 'हिटमैन' रोहित शर्मा माथा टेकने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे थे. दुर्भाग्यवश उस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ हार के चलते भारतीय टीम ट्रॉफी जीतने से वंचित रह गई थी.
रोहित एंड कंपनी के सामने बड़ी चुनौती
भारतीय टीम के लिए अगले कुछ महीने काफी व्यस्त रहने वाले हैं. सितंबर में टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट और 3 टी20 मुकाबले खेलने हैं. उसके बाद भारत तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा. वहीं इस समय सबसे ज्यादा इंतजार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का किया जा रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह 5 टेस्ट मैचों की शृंखला 22 नवंबर को शुरू होगी. अगले साल की शुरुआत भी टीम इंडिया के लिए आरामदायक नहीं रहेगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज समाप्त होने के बाद भारत को इंग्लैंड की मेजबानी करनी है.
यह भी पढ़ें:
Olympics 2024: पीआर श्रीजेश पर मेहरबान केरल सरकार, CM ने किया करोड़ों रुपयों के नकद ईनाम का एलान