Top-10 Earners In IPL History List: रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं. जबकि रोहित शर्मा के बाद इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी हैं. अब तक रोहित शर्मा आईपीएल से 178.6 करोड़ रूपए की कमाई कर चुके हैं. जबकि महेन्द्र सिंह धोनी ने आईपीएल इतिहास के 16 सालों में 176.84 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके अलावा इस फेहरिस्त में विराट कोहली और सुरेश रैना का नाम शामिल है. आईये नजर डालते हैं आईपीएल में 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटरों पर.
आईपीएल इतिहास के 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी-
1- रोहित शर्मा: रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं. मुंबई इंडियंस के कप्तान आईपीएल से 178.6 करोड़ रूपए की कमाई कर चुके हैं.
2- महेन्द्र सिंह धोनी: आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर हैं. महेन्द्र सिंह धोनी ने आईपीएल इतिहास के 16 सालों में 176.84 करोड़ रुपये की कमाई की है.
3- विराट कोहली: रोहित शर्मा और महेन्द्र सिंह धोनी के बाद विराट कोहली आईपीएल इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं. विराट कोहली ने आईपीएल से 173.2 करोड़ रूपए कमाई की है.
4- सुरेश रैना: मिस्टर आईपीएल नाम से मशहूर सुरेश रैना ने आईपीएल से 110 करोड़ रूपए की कमाई की. इस तरह सुरेश रैना इस फेहरिस्त में चौथे नंबर पर हैं.
5- रवींन्द्र जडेजा: भारतीय ऑलराउंडर रवींन्द्र जडेजा ने आईपीएल से 109 करोड़ रूपए कमाई की है. इस तरह वह सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में पाचवें नंबर पर हैं.
6- सुनील नरेन: वेस्टइंडीज के सुनील नरेन कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा हैं. वह अब तक आईपीएल से 107.2 करोड़ रूपए की कमाई कर चुके हैं.
7- एबी डी विलियर्स: साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी एबी डी विलियर्स ने आईपीएल से 102.5 करोड़ रूपए कमाए. इस तरह वह सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में सातवें नंबर पर हैं.
8- गौतम गंभीर: गौतम गंभीर आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रह चुके हैं. फिलहाल, पूर्व भारतीय ओपनर लखनऊ सुपर जॉइंट्स टीम के मेंटर हैं. गौतम गंभीर ने खिलाड़ी के तौर पर आईपीएल से 94.62 करोड़ रूपए कमाए हैं.
9- शिखर धवन: भारतीय ओपनर शिखर धवन आईपीएल में फिलहाल पंजाब किंग्स के कप्तान हैं. वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं. शिखर धवन ने आईपीएल से 91.8 करोड़ रूपए कमाई की है.
10- दिनेश कार्तिक: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इस फेहरिस्त में 10वें नंबर पर हैं. दिनेश कार्तिक ने आईपीएल से 86.92 करोड़ रूपए कमाए हैं.
ये भी पढ़ें-
Watch: टीम में वापसी के लिए शिखर धवन ने कसी कमर, नेट्स में बहा रहे हैं जमकर पसीना
IND vs SL: भारत दौरे से पहले श्रीलंका ने शुरू किया अभ्यास, कोलंबो में खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना