IND Vs ENG: टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने दूसरे टेस्ट में वॉशिंगटन सुंदर को बाहर रखने के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं. रवि शास्त्री का मानना है कि टीम इंडिया ने सुंदर की बजाए टीम में मुकेश कुमार को लेकर बड़ी गलती की है. इस गलती के लिए रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को जिम्मेदार ठहराया है. स्पिनर्स के लिए मददगार पिच पर भी टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में दो तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरने का फैसला किया है.
रवींद्र जडेजा के चोटिल होने पर दूसरे टेस्ट के लिए वॉशिंगटन सुंदर को टीम इंडिया में जगह दी गई. शास्त्री का मानना है कि दूसरे टेस्ट में मुकेश कुमार की बजाए वॉशिंगटन सुंदर ज्यादा बेहतर विकल्प साबित होते. टीम इंडिया के पूर्व कोच ने कहा, ''मेरी एक ही चिंता है और वह ये है कि मुकेश कुमार को वॉशिंगटन सुंदर पर तहरीज दी गई. भारत पहले बल्लेबाजी कर रहा है. ऐसे में टीम इंडिया का यह फैसला पूरी तरह से गलत लगता है.''
इंग्लैंड की टीम में भी हुआ बदलाव
बता दें कि दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में तीन बदलाव देखने को मिले हैं. मोहम्मद सिराज के स्थान पर मुकेश कुमार को जगह मिली है. चोटिल होने की वजह से केएल राहुल और रवींद्र जडेजा दूसरे टेस्ट का हिस्सा नहीं है. इन दोनों खिलाड़ियों के स्थान पर रजत पाटिदार और कुलदीप यादव को टीम में चुना गया है. टीम इंडिया के पूर्व कोच ने सरफराज की बजाए रजत पाटिदार को डेब्यू करवाने के फैसले को सही बताया है.
वहीं इंग्लैंड की टीम भी जीत के बावजूद दूसरे टेस्ट में दो बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है. मार्क वुड की बजाए जेम्स एंडरसन प्लेइंग 11 का हिस्सा हैं. दिग्गज स्पिनर जैक लीच के चोटिल होने की वजह से शोएब बशीर को डेब्यू का मौका मिला है. 5 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे चल रही है.