IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में मिली जीत का श्रेय टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा को दिया है. राहुल द्रविड़ का मानना है कि रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के बीच हुई पार्टनरशिप ही टीम इंडिया के लिए गेम चेंजर साबित हुई. इसके साथ ही राहुल द्रविड़ ने कहा है कि सीनियर खिलाड़ियों के साथ मिलकर जूनियर भी अब टीम की जीत के लिए योगदान दे रहे हैं. 


दरअसल, इंग्लैंड के खिलाप तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. लेकिन टीम इंडिया का यह फैसला उस वक्त गलत साबित होता दिखाई दे रहा था जब 33 के स्कोर पर ही तीन विकेट गिर गए. लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर मोर्चा संभाल लिया. रोहित शर्मा ने 131 रन की पारी खेली, जबकि रवींद्र जडेजा 112 रन बनाने में कामयाब हुए. इन दोनों की बदौलत टीम इंडिया ने पहली पारी में 445 का स्कोर खड़ा कर लिया.


राहुल द्रविड़ ने कहा, ''असल मायने में रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा की पार्टनरशिप ने मैच का रुख बदला. 33 रन पर ही 3 विकेट गिर गए थे. लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. मुश्किल स्थिति से टीम इंडिया को बाहर निकाल लिया और टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे.''


टीम इंडिया की जोरदार वापसी


राहुल द्रविड़ ने आगे कहा, ''टीम बेहतरीन है. मुझे इस टीम पर गर्व है. जिस तरह से हमारी टीम ने इस मुकाबले को खेला है वो तारीफ के काबिल है. मुश्किल स्थिति में आसान जीत हासिल कर ली. यह इतना आसान नहीं था. लेकिन अब टीम का सेटअप बदल चुका है और हम अच्छा खेल दिखाने में कामयाब रहे. सभी की परफॉर्मेंस कमाल की रही है. सीनियर के साथ जूनियर भी अच्छा खेल दिखा रहे हैं. अंडर प्रेशर में कमबैक करना आसान नहीं होता है.''


बता दें कि टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गंवा दिया था. लेकिन भारत ने मैच में जोरदार वापसी की और सीरीज में अब 2-1 से बढ़त बना ली है. सीरीज का चौथा टेस्ट 23 फरवरी से खेला जाएगा.