World Cup 2023: भारतीय टीम के लिए 2023 की शुरुआत काफी शानदार तरीके से हुई है. टीम ने साल का पहला मैच 3 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ (टी20) खेला था, जिसमें टीम ने 2 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की घरेलू सीरीज़ खेली थी, जिसमें भारतीय टीम ने मेहमान टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया था. 2023 के वनडे मैचों में अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) ओपनिंग पर दिखाई दे रहे हैं. वनडे वर्ल्ड कप से पहले ही दोनों ओपनर शानदार प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 


रोहित गिल ने अब तक 2023 में ऐसा किया परफॉर्म


रोहित शर्मा और शुभमन गिल अब तक 2023 में कुल 5 वनडे मैचों में ओपनिंग कर चुके हैं. इसमें से कुल तीन मैचों में दोनों ने 50 प्लस और एक बार 100 का आंकड़ा पार किया है. श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में भारती टीम ने पहले विकेट के लिए 143 रन जोड़े थे. इसके बाद दूसरे मैच में दोनों ने पहले विकेट के लिए 33 और तीसरे मैच में 95 रन जोड़े थे. 


इसके अलावा न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में रोहित शर्मा और शुभमन गिल एक बार फिर अच्छी लय में दिखाई दिए हैं. सीरीज़ के पहले मैच में दोनों ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े. इसके बाद दूसरे वनडे मैच में दोनों ने पहले विकेट के लिए 72 रन बनाए. 


पिछले पांच मैचों में रोहित और गिल की ओपनिंग जोड़ी


143
33
95
60
72


वर्ल्ड कप में दोनों की ओपनिंग तय


वनडे वर्ल्ड कप में दोनों ही खिलाड़ियों की ओपनिंग तय है. दोनों ही खिलाड़ी शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. गौरतलब है कि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में शुभमन गिल ने शानदार दोहरा शतक लगाया था. ऐसे में उनकी शानदार फॉर्म उन्हें वर्ल्ड कप का हकदार बना रही है. 


ये भी पढ़ें...


IND vs NZ: रायपुर में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को बुरी तरह रौंदा, 8 विकेट से दूसरा वनडे जीत सीरीज पर किया कब्जा