IND Vs ENG: रोहित शर्मा हुए फेल, गिल और अय्यर का फ्लॉप शो जारी; इंग्लैंड का पलड़ा रहा मजबूत
IND Vs ENG: बैटिंग के लिए मददगार पिच पर भारत के बल्लेबाज रन नहीं बना पाए. इंग्लैंड के पास दूसरा टेस्ट में पकड़ मजबूत बनाने का बेहतरीन मौका है.
![IND Vs ENG: रोहित शर्मा हुए फेल, गिल और अय्यर का फ्लॉप शो जारी; इंग्लैंड का पलड़ा रहा मजबूत Rohit Sharma and top order flop show make trouble for India in 2nd test against England IND Vs ENG: रोहित शर्मा हुए फेल, गिल और अय्यर का फ्लॉप शो जारी; इंग्लैंड का पलड़ा रहा मजबूत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/02/d27fe1b7135f6317c2ca8a5c863b30da1706879523082127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND Vs ENG: दूसरे टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट 332 रन होने के बावजूद दिन का खेल विरोधी टीम के नाम रहा. बैटिंग के लिए मददगार पिच पर इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारत के टॉप ऑर्डर को कंट्रोल में करके रखा. यशस्वी जायसवाल को छोड़कर टीम इंडिया का कोई और बल्लेबाज बैटिंग के लिए मददगार स्थितियों में क्रीज पर ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया है. टीम इंडिया की सबसे ज्यादा टेंशन कप्तान रोहित शर्मा ने बढ़ा दी है. रोहित शर्मा ने पहली पारी में महज 14 रन बनाए. इतना ही नहीं पिछली 8 टेस्ट पारियों में रोहित शर्मा एक बार भी अर्धशतक लगाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं.
गिल और अय्यर का खराब फॉर्म भी टीम इंडिया की परेशानी बढ़ता जा रहा है. रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने पर गिल ने संभलकर खेलने की कोशिश की. गिल 34 रन बनाकर अच्छे टच में भी नज़र आ रहे थे. लेकिन एक बार फिर से वो एंडरसन की बाहर जाती गेंद को छेड़कर पवेलियन वापस लौट गए. अय्यर की नाकामयाबी का सिलसिला दूसरे टेस्ट में भी जारी रहा और वह 27 रन बनाकर आउट हो गए.
डेब्यू मैच खेल रहे पाटिदार ने जायसवाल के साथ मिलकर भारत की पारी को संभालने की कोशिश की. हालांकि पाटिदार अनलकी रहे और 32 रन बनाकर बोल्ड हो गए. अक्षर पटेल ने इसके बाद मोर्चा संभाला. हालांकि दूसरे बल्लेबाजों की तरह अक्षर भी पारी को लंबा नहीं खींच सके और 27 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद केएस भरत होम ग्राउंड पर अटैकिंग मोड में नज़र आए और एक छक्का भी जड़ा. लेकिन दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले 17 रन बनाकर भरत भी चलते बने.
इंग्लैंड के पास है मौका
इस तरह से इंग्लैंड का गैरअनुभवी अटैक भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर लगाम लगाने में कामयाब रहा. इंग्लैंड तीन स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरा है. जिसमें से रेहान का यह तीसरा टेस्ट है, हार्टले का दूसरा और बशीर का पहला. बावजूद इसके इंग्लैंड के स्पिनर्स ने भारत के टॉप ऑर्डर पर लगाम लगाकर रखी.
यह तो भला हो यशस्वी जायसवाल का. जिनकी बदौलत टीम इंडिया पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले ऑलआउट होने से बच गई. जायसवाल ने 252 गेंद में 179 रन की नाबाद पारी खेली. जायसवाल पहले दिन अकेले ही भारत के लिए आधे से ज्यादा रन बनाने में कामयाब रहे. अगर टीम इंडिया दूसरे दिन स्कोर को 450 रन तक पहुंचाने में कामयाब नहीं होती है तो फिर इंग्लैंड के पास सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाने का बेहतरीन मौका है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)