Indian Cricket Team: इस बार खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मेज़बान भारत को प्रबल दावेदारों में से एक माना जा रहा है. भारत ने विश्व कप से ठीक पहले एशिया कप का खिताब जीत अपनी दावेदारी को और मज़बूत कर दिया था. वहीं टीम के कई खिलाड़ियों की फॉर्म भी आ चुकी हैं. विश्व कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली पर बहुत कुछ निर्भर करेगा. हालांकि दोनों ही बल्लेबाज़ विश्व कप से ठीक पहले कमाल का प्रदर्शन करते हुए दिख रहे हैं. 


रोहित-विराट की फॉर्म से और बढ़ी उम्मीदें


भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली की फॉर्म ने वर्ल्ड कप जीतने को लेकर फैंस की उम्मीदों में और इज़ाफा कर दिया है. हाल में खेले गए एशिया कप में दोनों ही भारतीय दिग्गज शानदार फॉर्म में दिखे थे. विराट कोहली के बल्ले से शतक निकला था, तो वहीं रोहित शर्मा भी लगातार शानदार पारियां खेली थीं. 


अगर दोनों की पिछली पांच वनडे पारियों का बात करें तो रोहित शर्मा ने 4 अर्धशतक लगाए हैं और एक पारी में वो बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं. पिछली पांच पारियों में रोहित शर्मा का बैटिंग औसत 66 का रहा है. उन्होंने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 56 रनों की शानदार पारी खेली थी. रोहित ने पिछली पांच वनडे पारियों में क्रमश: 74*, 56, 53, 0 और 81 रन बनाए हैं. 


इसके अलावा विराट कोहली की पांच वनडे पारियों की बात करें तो उन्होंने 59.75 की औसत से बैटिंग की है. पिछली पांच वनडे पारियों में कोहली के बल्ले से एक शतक (122*) भी निकला है, जो उन्होंने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ लगाया था. कोहली ने पिछली पांच वनडे पारियों में क्रमश: 54, 4, 122*, 3 और 56 रन स्कोर किए हैं. 


5 अक्टूबर से शुरू होगा विश्व कप 


बता दें कि भारत की मेज़बानी में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. वर्ल्ड कप में भारतीय टीम पहला मुकाबला 8 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी. 


 


ये भी पढ़ें...


ODI World Cup Warm-up: इंग्लैंड के खिलाफ भारत की ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11, जानें किसे मिल सकता है मौका