Harbhajan Singh On Rohit Sharma And Virat Kohli: रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. इसके बाद से दोनों भारतीय दिग्गज टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि दोनों की टेस्ट फॉर्म कुछ अच्छी नहीं चल रही है, जिसके चलते उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है. कई लोग तो कह रहे हैं कि दोनों को संन्यास ले लेना चाहिए. अब इस बीच टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने रोहित और कोहली पर बात करते हुए कहा कि कोई भी खिलाड़ी अपना फ्यूचर तय नहीं कर सकता.
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा और विराट कोहली फ्लॉप नजर आए थे. कोहली के बल्ले से एक शतक निकला था, जबकि रोहित शर्मा का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा था, जिसे देखते हुए भज्जी ने कहा कि रिटायरमेंट लेना निजी फैसला हो सकता है, लेकिन वह अपना फ्यूचर तय नहीं कर सकते हैं.
स्पोर्ट्स तक बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा, "रोहित इस पीढ़ी के शानदार खिलाड़ी हैं. विराट कोहली इस पीढ़ी के महान खिलाड़ी हैं. लेकिन एक खिलाड़ी अपना फ्यूचर तय नहीं करता. उनकी फॉर्म और चयनकर्ता भविष्य तय करते हैं. जब आप रन नहीं बनाते तो लोग आपके बारे में गलत बातें करने लगते हैं, लेकिन आप रन बनाकर उन्हें गलत साबित कर सकते हैं. यही इकलौता तरीका है जिससे मैं इसे देखता हूं. अगर उन्हें खेलना है, तो उन्हें वापसी करनी होगी और रन बनाने होंगे."
भज्जी ने आगे कहा, "यह पूरी तरह खिलाड़ी पर है कि वह खेलने के लिए फिट है या नहीं. वह सोचने के हकदार हैं. मैं सिर्फ विराट और रोहित के बारे में सोच रहा हूं. यह आपकी सोच है जो आपको खेलना और अच्छा खेलना चाहती है. लेकिन जब बात सिलेक्शन पर आती है तो सिर्फ सिलेक्टर तय करते हैं."
ये भी पढ़ें...