Team India: श्रीलंका के बाद भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज़ खेलेगी. दोनों ही सीरीज़ के लिए बीते शुक्रवार यानी 13 जनवरी को बीसीसीआई (BCCI) की ओर से इंडियन टीम का ऐलान कर दिया गया है. इसमें वनडे सीरीज़ की शुरुआत 18 जनवरी, बुधवार से होगी. वहीं टी20 सीरीज़ का आगाज़ 27 जनवरी, शुक्रवार से होगा और सीरीज़ का आखिरी मैच 1 फरवरी, बुधवार को खेला जाएगा. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ एक बार फिर टी20 सीरीज़ में रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है.
क्या हमेशा के लिए टी20 से बाहर हुए रोहित-विराट?
एक बार फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी20 टीम से दूर रखना, ये बीसीसीआई की ओर से अच्छे संकेत नहीं है. इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज़ में भी दोनों खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया था और हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी गई थी. अब एक बार फिर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ में भी हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया गया है. हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ से पहले रोहित शर्मा ने अपने टी20 करियर को लकेर कहा था कि उन्होंने अभी यह प्रारूप छोड़ नहीं है.
हालांकि, बीसीसीआई की ओर से दोनों ही खिलाड़ियों को लेकर कुछ कहा नहीं गया है. लेकिन बोर्ड की ओर से ऐसे संकेत ज़रूर दिए गए हैं कि अब रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी20 से दूर ही रखा जाएगा और हार्दिक पांड्या को टी20 का पर्मानेंट कप्तान बना दिया जाएगा. लेकिन बोर्ड की ओर से इस बात को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. फिलहाल रोहित शर्मा ही तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ और मुकेश कुमार.
ये भी पढ़ें...