England में रोहित शर्मा और Virat Kohli से हुई बड़ी गलती, बीसीसीआई ने दी हिदायत
IND Vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है. बीसीसीआई ने अपने खिलाड़ियों को फैंस से दूरी बनाए रखने की हिदायत दी है.
India Tour of England: इंग्लैंड दौरे पर खेले जाने वाले टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया मुश्किल में नज़र आ रही है. भारत के स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन कोविड-19 पॉजिटिव होने की वजह से टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड नहीं जा पाए. इसके साथ ही इंग्लैंड पहुंचने के तुरंत बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की फैंस के साथ तस्वीरें सामने आने लगी. कोरोना के खतरे को देखते हुए बीसीसीआई (BCCI) ने अपने खिलाड़ियों को कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करने की हिदायत दी है.
बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को कोरोना से सावधान रहने को कहा है. बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा, ''इंग्लैंड में कोरोना के केस कम हुए हैं. लेकिन हमारे खिलाड़ियों को सावधान रहना होगा. हम अपने खिलाड़ियों से अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहेंगे.''
इंग्लैंड में हालांकि कोरोना का खतरा लगातार बना हुआ है. हर दिन इंग्लैंड में कोरोना के करीब 10 हजार मामले सामने आ रहे हैं. खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए कोविड 19 पॉजिटिव होने वाले क्रिकेटर को पांच दिन के लिए आइसोलेशन में रखने का फैसला किया गया है.
अश्विन के फिट होने की पूरी उम्मीद
टीम इंडिया के लिए राहत की बात है कि अभी तक आर अश्विन के अलावा कोई और खिलाड़ी कोविड 19 पॉजिटिव नहीं हुआ है. इसके साथ ही टीम मैनेजमेंट को आर अश्विन के पांचवें टेस्ट की शुरुआत से पहले ठीक होने की उम्मीद है.
बता दें कि इंग्लैंड और इंडिया के बीच 1 जुलाई से शुरू हो रहा टेस्ट पिछले साल ही खेला जाना था. लेकिन उस वक्त भी कोरोना के मामले सामने आने की वजह से इस टेस्ट को रद्द कर दिया गया था.
इंग्लैंड टीम पर हुआ कोरोना अटैक! कप्तान Ben Stokes ने मिस किया ट्रेनिंग सेशन