Rohit Sharma-Virat Kohli Guwhati ODI: भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को गुवाहाटी में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस मैदान पर दूसरी बार एकदिवसीय मैच खेले उतरेगी. बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया वनडे मैच नहीं हारी है. इस मैदान पर श्रीलंका पहली बार वनडे मैच खेलेगा. इससे पहले यहां पर खेला गया भारत-वेस्टइंडीज एकदिवसीय मैच हाई स्कोरिंग मुकाबला रहा था. तब टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने कैरेबियन गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी. उस मुकाबले में भारत की तरफ से रोहित शर्मा और विराट कोहली ने आतिशी शतकीय पारियां खेलीं. आइए हम आपको पांच पहले बारसापारा स्टेडियम में खेले गए उस वनडे मैच के सफल पर लेकर चलते हैं. 


मेहमानों ने बनाए 322 रन


साल 2018 में जेसन होल्डर की कप्तानी में वेस्टइंडीज की टीम पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलने भारत दौरे पर आई. इस श्रृंखला का पहला मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 322 रन बनाए. कैरेबियन टीम की तरफ से शिमरॉन हेटमायर ने 78 गेंद पर धुआंधार 106 रन की धुआंधार पारी खेली. उनके अलावा कीरोन पॉवले ने 51, जेसन होल्डर 38 और शाई होप 32 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल सबसे सफल बॉलर रहे उन्होंने तीन विकेट लिए. उनके अलावा मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को 2-2 विकेट मिले. 


रोहित-विराट ने निकाली गेंदबाजों की हवा


यह गुवाहाटी में ओवर ऑल पहला वनडे मैच था. भारतीय बल्लेबाज दूसरी इनिंग्स में इतनी जबरदस्त बैटिंग करेंगे शायद किसी ने सोचा नहीं होगा. 323 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पारी का आगाज करने आए शिखर धवन 4 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने मोर्चा संभाला. इन दोनों ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के धागे खोल दिए. रोहित और विराट ने दूसरे विकेट लिए 246 रन की साझेदारी की. विराट ज्यादा आक्रामक दिखे. उन्होंने 107 गेंद पर 140 की पारी खेली. रोहित शर्मा भी बहुत पीछे नहीं रहे उन्होंने 117 गेंद पर 152 रन की नाबाद पारी खेली. भारत ने 323 रन का टारगेट 42.1 ओवर में पूरा कर लिया. 140 रन की पारी खेलने वाले विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था. 


यह भी पढ़ें:


IND vs SL: गुवाहाटी में श्रीलंका पहली बार खेलेगा वनडे, जानिए बारसापारा स्टेडियम में कैसा है टीम इंडिया का एकदिवसीय रिकॉर्ड