(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs SL: वनडे सीरीज के लिए भारत तैयार! रोहित-कोहली समेत बड़े खिलाड़ी श्रीलंका पहुंचे
Rohit Sharma: वनडे सीरीज का पहला मैच 2 अगस्त को कोलंबो में खेला जाएगा. बहरहाल, इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव और हर्षित राणा कोलंबो पहुंच गए हैं.
IND vs SL ODI Series: भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. इसके बाद दोनों टीमें वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी. भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज का पहला मैच 2 अगस्त को कोलंबो में खेला जाएगा. बहरहाल, इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव और हर्षित राणा कोलंबो पहुंच गए हैं.
टीम इंडिया से जुड़े अस्सिटेंट कोच अभिषेक नायर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार से भारतीय खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेना शुरू कर देंगे. इस दौरान टीम इंडिया के अस्सिटेंट कोच अभिषेक नायर प्रैक्टिस सेशन में साथ रहेंगे. इससे पहले सोमवार सुबह अभिषेक नायर कोलंबो के लिए रवाना हुए. मंगलवार को भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 खेला जाना है. इसके बाद अन्य खिलाड़ी वनडे टीम के साथ जुड़ जाएंगे. भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे 2 अगस्त को खेला जाएगा. इस सीरीज के सारे वनडे कोलंबो में खेले जाएंगे.
भारतीय टीम के साथ जुडे़ंगे मोर्नी मॉर्केल
इसके अलावा माना जा रहा है कि पूर्व साउथ अफ्रीकी गेंदबाज मोर्नी मॉर्केल जल्द टीम इंडिया की कोचिंग स्टाफ को ज्वॉइन करेंगे. इस सीरीज के बाद भारतीय टीम अपने घरेलू मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज सितंबर माह में खेली जाएगी.
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया की स्क्वॉड-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा.
ये भी पढ़ें-
Paris Olympics 2024: मनु भाकर को पसंद है 'मां' के हाथ का खाना, बताया अपना फेवरेट फूड