Rohit Sharma And Virat Kohli Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फरवरी-मार्च में खेली जानी है. इस टूर्नामेंट में भारतीय फैंस की नजरें रोहित शर्मा और विराट कोहली पर होंगी. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में रोहित शर्मा और विराट कोहली फ्लॉप नजर आए थे. वहीं टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ का मानना है कि दोनों बल्लेबाजों पर चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी निर्भर करेगा. 


कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "तिरंगा थामे रोहित शर्मा और विराट कोहली की वो तस्वीर मेरे दिमाग में बस गई है. वनडे विश्व कप फाइनल हारने के बाद वे दृढ़ दिखे और टी20 विश्व कप जीत गए. आपको चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनकी जरूरत होगी. एक 37 साल के हैं और दूसरे 36 साल के. वो ज्यादा लंबा नहीं खेलेंगे. उन्हें अपना आशीर्वाद दीजिए क्योंकि वो महान खिलाड़ी हैं जिनके पास देने के लिए बहुत कुछ है."


मोहम्मद कैफ ने आगे कहा, "रोहित शर्मा तेज-तर्रार बैटिंग करके अच्छी शुरुआत देते हैं और कोहली आखिर तक बल्लेबाजी करके उस नींव पर काम करते हैं. अगर वो अच्छा खेलते हैं, तभी सिर्फ आप दुबई में मैच जीत सकते हैं. दुबई में बैटिंग करना मुश्किल है. भारत को वहां मैच जीतने के लिए अच्छी तरह से अनुकूल होना चाहिए."


वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने किया था कमाल


2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भारत के लिए शानदार बल्लेबाजी की थी. रोहित और विराट ने टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया था. विराट कोहली टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे, जबकि रोहित शर्मा लिस्ट में दूसरे पायदान पर थे. कोहली ने 11 मैचों की 11 पारियों में 95.62 की औसत से 765 रन स्कोर किए थे. इसके अलावा रोहित ने 11 मैचों की 11 पारियों में 54.27 की औसत से 597 रन बनाए थे. 


 


ये भी पढ़ें...


Watch: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी से पहले मोहम्मद शमी ने उड़ाई 'पतंग', BCCI ने शेयर किया वीडियो