Rohit Sharma and Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप से बाद से ही भारतीय टीम में कई तरह के उलटफेर देखने को मिल रहे हैं. अब कहा जा रहा है कि टीम के स्टार बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित और विराट को अब टी20 टीम में नहीं चुना जाएगा.
कुछ दिन पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि अब अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम तैयार की जा रही है. तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि अब दोनों ही बल्लेबाजों को टी20 टीम में नहीं चुना जाएगा.
रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को टी20 टीम से दूर रखा जाएगा. हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज़ में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली यंग भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन कर 2-1 से सीरीज़ जीती थी. टीम के इस प्रदर्शन को देख बीसीसीआई ऐसे सख्त फैसले सकती है.
टी20 से दूर नहीं हुआ हूं- रोहित शर्मा
इन तमाम खबरों के बीच रोहित शर्मा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने टी20 इंटरनेशनल करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. उन्होंने कहा था कि मैंने अभी टी20 प्रारूप को छोड़ने का फैसला नहीं किया है. रोहित के इस बयान के बाद से टी20 को लेकर चर्चाएं फिर तेज़ हो गई हैं. हालांकि अभी भारतीय टी20 टीम को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है.
अब तक ऐसा रहा दोनों का टी20 इंटरनेशनल करियर
रोहित शर्मा ने अब तक अपने करियर में कुल 148 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इन मैचों की 140 पारियों में उन्होंने 31.32 की औसत और 139.24 के स्ट्राइक रेट से 3853 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 4 शतक और 29 अर्धशतक जड़े हैं.
वहीं विराट कोहली अब तक अपने करियर में कुल 115 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इन मैचों की 107 पारियों में उन्होंने 52.73 की औसत और 137.96 के स्ट्राइक रेट से 4008 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 1 शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं.
ये भी पढ़ें...