IND vs SL 1st ODI Rohit Sharma And Virat Kohli: भारत और श्रीलंका के बीच आज यानी 02 अगस्त को तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला (IND vs SL 1st ODI) खेला जाएगा. इस मैच के ज़रिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर उतरेंगे. इससे पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत कई भारतीय स्टार्स 29 जून को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में मैदान पर दिखाई दिए थे. विश्व कप फाइनल को एक महीने से भी ज़्यादा का वक़्त गुज़र चुका है. 


भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार मुकाबला की शुरुआत दोपहर 2:30 बजे से होगी, जबकि टॉस 2 बजे फेंका जाएगा. बता दें कि यह 2024 में टीम इंडिया का पहला वनडे मुकाबला होगा. यानी साल के 8वें महीने में टीम इंडिया पहला वनडे मुकाबला खेलेगी. इस साल अब तक टीम इंडिया ने सिर्फ टेस्ट और टी20 मैच खेले हैं. 


आज से शुरू होने वाली वनडे सीरीज़ का आखिरी मुकाबला 07 अगस्त, बुधवार को खेला जाएगा. सीरीज़ के तीनों ही मुकाबले कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में होंगे. 


टी20 विश्व कप के बाद दो टी20 सीरीज़ खेल चुकी है टीम इंडिया 


बता दें कि 2024 का टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया दो टी20 सीरीज़ खेल चुकी है. विश्व कप के तुरंत बाद टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए ज़िम्बाब्वे का दौरा किया था. जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए शुभमन गिल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था. फिर भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेली. श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज़ में सूर्यकुमार यादव को भारत की कमान सौंपी गई थी. 


टीम इंडिया ने 3-0 से टी20 सीरीज़ पर जमाया कब्ज़ा


श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज़ से पहले टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेली थी. इस सीरीज़ में टीम इंडिया ने 3-0 से जीत अपनी झोली में डाली थी. अब मेन इन ब्लू के सामने वनडे सीरीज़ का चैलेंज है. वनडे सीरीज़ में रोहित शर्मा भारत की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे. 


 


ये भी पढ़ें...


Paris Olympics 2024: ओलंपिक में पदकों की हैट्रिक से चूकीं पीवी सिंधु, बोलीं- और आज मैं हार गई