IND vs AUS 3rd Test Brisbane: भारत और ऑस्ट्रेलिया का तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिसबेन में खेला जाना है. बुधवार को टीम इंडिया एडिलेड से ब्रिसबेन के लिए रवाना हो गई है. सीरीज में दोनों टीमें अभी एक-एक से बराबरी पर हैं और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के नजरिए से भारतीय टीम अगला टेस्ट जीतकर ना केवल सीरीज में दोबारा बढ़त प्राप्त करना चाहेगी बल्कि WTC फाइनल की उम्मीदों को भी बरकरार रखना चाहेगी. इस बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा द्वारा एक युवा खिलाड़ी पर गुस्सा करने का मामला सामने आया है, जिसके कारण टीम इंडिया की फ्लाइट तक मिस हो सकती थी.
एक मीडिया रिपोर्ट अनुसार भारतीय टीम एडिलेड के लोकल स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 5 मिनट के समय पर एडिलेड से ब्रिसबेन के लिए रवाना हुई. दरअसल फ्लाइट पकड़ने के लिए भारतीय टीम को एडिलेड के होटल से सुबह साढ़े 8 बजे निकलना था. टीम के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ भी बस में सवार हो गए थे. इस बीच भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेड कोच गौरम गंभीर भी होटल से बाहर निकलते दिखे.
होटल में सामान भूले नितीश रेड्डी
लगभग पूरी टीम होटल से बाहर निकल कर बस में सवार हो चुकी थी. तभी युवा खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी बस से उतर कर दोबारा होटल में प्रवेश कर गए और कुछ देर बाद होटल में भूले हुए सामान के साथ बाहर रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि बस को जहां साढ़े 8 बजे निकलना था, नितीश के कारण उसमें 10 मिनट की देरी हो गई थी. आमतौर पर टीम के सिक्योरिटी ऑफिसर अंशुमन उपाध्याय के कहने पर टीम बस रवाना होती है, लेकिन एडिलेड में नितीश के साथ हुई इस घटना के बीच उन्होंने बस को देरी होने के बावजूद निकलने नहीं दिया.
एक खिलाड़ी को होटल में छोड़ रवाना हुई टीम इंडिया
कप्तान रोहित शर्मा बस से बाहर आए, कुछ ऑफिशियल्स से बात की और कुछ ही मिनटों में टीम इंडिया की बस रवाना हो गई. बस के निकलने के कुछ मिनट बाद सिक्योरिटी ऑफिसर के साथ यशस्वी जायसवाल बाहर आए. जायसवाल और अंशुमन उपाध्याय को उसके बाद गाड़ी का बंदोबस्त करके एयरपोर्ट भेजा गया. टीम की फ्लाइट में देरी तो नहीं हुई, लेकिन जायसवाल की लेट-लतीफी के कारण भारतीय टीम की फ्लाइट भी मिस हो सकती थी.
यह भी पढ़ें:
'भारत के बिना...', 2025 चैंपियंस ट्रॉफी पर आकाश चोपड़ा ने दिया हैरान करने वाला बयान