Rohit Sharma Angry Reaction Over Yashasvi Jaiswal Catch Drop: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में मार्नस लबुशेन की अर्धशतकीय पारी टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बनकर सामने आई. लाबुशेन की इसी पारी की बदौलत कंगारू टीम अपनी कुल बढ़त 250 रन के पार ले जाने में कामयाब रही. दरअसल भारतीय टीम को एक सुनहरा मौका मिला था कि वह लाबुशेन को अपने लिए खतरा ना बनने दे, लेकिन यशस्वी जायसवाल ने एक आसान कैच छोड़ दिया था, जिस पर कप्तान रोहित शर्मा ने गुस्से में बहुत जोर से हाथ झटक कर मारा था.


यह मामला है ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 40वें ओवर का जब आकाशदीप गेंदबाजी कर रहे थे. आकाशदीप ने गुड लेंथ पर गेंद फेंकी जो ऑफ स्टम्प की लाइन में थी. इस पर जैसे ही लबुशेन ने बल्ला अड़ाया तो गेंद स्लिप में यशस्वी जायसवाल के पास गई, लेकिन उन्होंने कैच छोड़ दिया था. चूंकि लबुशेन उस समय टीम इंडिया को जीत से दूर ले जा रहे थे, इसलिए कप्तान रोहित ने बहुत गुस्से में हाथ झटक दिया. रोहित का गुस्सा लाजिमी भी था क्योंकि लाबुशेन ने इसके बाद अपनी पारी में 25 रन और जोड़े. उनकी 70 रनों की पारी के चलते ऑस्ट्रेलिया 250 से ज्यादा रन की बढ़त प्राप्त करने में कामयाब रहा.






मेलबर्न टेस्ट में चौथा दिन फील्डिंग के नजरिए से यशस्वी जायसवाल के लिए अच्छा नहीं रहा. लाबुशेन का कैच छोड़ना जायसवाल द्वारा चौथे दिन की गई पहली गलती नहीं रही. इससे पहले उन्होंने दिन की शुरौत में उस्मान ख्वाजा का कैच छोड़ा था. उस समय जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन जायसवाल लेग गली पोजीशन पर खड़े होकर आसान कैच नहीं लपक पाए थे. अच्छी बात ये रह कि ख्वाजा 21 रन बनाकर आउट हो गए. याद दिला दें कि चौथे दिन भारत की पहली पार 369 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 105 रनों की बढ़त बनाई थी.


यह भी पढ़ें:


IND vs AUS: चौथे टेस्ट के बीच ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर चोटिल, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से हो गया बाहर