IND vs ENG 5th Test, Rohit Sharma PC: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के तीसरे मुकाबले में बेन डकेट ने कहा था यशस्वी जायसवाल की तेज़ तर्रार बैटिंग का क्रेडिट उनकी टीम इंग्लैंड को मिलना चाहिए था. डकेट का  मानना था कि जायसवाल ने इंग्लैंड के जैसे 'बैजबॉल' अप्रोच से बल्लेबाज़ की, वह उन्होंने इंग्लैंड को देखकर किया. डकेट के इस कमेंट की काफी दिग्गजों ने अलोचना की थी. अब रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंग्लिश बैटर को ऋषभ पंत का नाम लेकर करारा जवाब दिया.


धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने डकेट को जवाब देते हुए कहा, "हमारी टीम में ऋषभ पंत नाम का एक लड़का था, जिसे शायद बेन डकेट ने खेलते हुए नहीं देखा." बता दें कि पंत टेस्ट क्रिकेट में धुंआधार बैटिंग के लिए काफी मशहूर हैं. उन्होंने कई मौकों पर ताबड़तोड़ बैटिंग कर भारत को मुश्किल से निकाला है. 


इसके अलावा रोहित शर्मा ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पिच को लेकर कहा, "भले ही ये टर्न वाली या कोई और पिच हो, इरादा जीत का है. रैंक टर्नर पर दोनों टीमों के लिए फायदा और नुकसान है. मेरे लिए, जिस तरह हमने टेस्ट सीरीज़ जीती वो ज़्यादा संतुष्टि वाला है. यह हमारी वापसी के लिए अच्छी सीरीज़ रही."


भारतीय कप्तान ने अश्विन के 100वें टेस्ट को लेकर कहा, "किसी भी खिलाड़ी के लिए यह बड़ी उपलब्धि है. यह बड़ा कीर्तिमान है. वह हमारे लिए मैच विनर रहे हैं. उन्होंने हमारे के लिए जो किया है, उसके लिए कोई भी सरहाना पार्याप्त नहीं है. 5-7 सालों में उनका परफॉर्मेंस, हर सीरीज़ में उन्होंने योगदान दिया. वह नायाब खिलाड़ी हैं."


भारतीय कप्तान ने विरोधी टीम को लेकर कहा, "मैंने स्कूल में पढ़ाई नहीं की, लेकिन क्रिकेट खेलते वक़्त मैं विरोधी टीम को पढ़ता हूं. मैं बतौर बल्लेबाज़ और कप्तान सीखने की प्रक्रिया का आनंद ले रहा हूं."


 


ये भी पढ़ें...


Watch: IPL 2024 से पहले नए रोल में नजर आए धोनी, वीडियो शेयर कर किया खुलासा