Rohit Sharma Apologises To Mohammed Siraj: चेन्नई टेस्ट में भारत की पहली पारी 376 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए रवि अश्विन ने सबसे ज्यादा 113 रन बनाए. जबकि रवीन्द्र जडेजा ने 86 रनों का योगदान दिया. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत बेहद खराब रही. जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में झटका दिया. बांग्लादेशी बल्लेबाजों के लगातार पवैलियन लौटने का सिलसिला जारी रहा. बांग्लादेश की पहली पारी महज 149 रनों पर सिमट गई. इस तरह भारत को 227 रनों की बढ़त मिली. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. इसके अलावा मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और रवीन्द्र जडेजा को 2-2 कामयाबी मिली.
लेकिन बांग्लादेश की पारी के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को अपने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से माफी मांगनी पड़ी, लेकिन ऐसा क्या हुआ कि रोहित शर्मा को मोहम्मद सिराज से माफी मांगनी पड़ी. दरअसल, भारत के लिए मोहम्मद सिराज चौथा ओवर करने आए. मोहम्मद सिराज की गेंद बांग्लादेशी ओपनर जाकिर हसन के पैड पर लगी, भारतीय खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया. इसके बाद मोहम्मद सिराज रिव्यू लेना चाहते थे, लेकिन रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत से बात करने के बाद रिव्यू नहीं लेने का फैसला किया.
सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रोहित शर्मा कह रहे हैं कि गेंद ऊपर लगी है, विकेट के ऊपर से निकल जाएगी. लेकिन इसके बाद रिप्ले में साफ देखा गया कि गेंद स्टंप को टच कर रही थी. अगर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रिव्यू लेने का फैसला करते तो जाकिर हसन को पवैलियन का रूख करना पड़ता. बहरहाल, जब रिव्यू में दिखा कि बल्लेबाज आउट थे तो रोहित शर्मा के चेहरे पर मुस्कान आ गई. साथ ही उन्होंने माफी मांगने के अंदाज में मोहम्मद सिराज के पीठ पर हाथ रखा और शाबाशी दी.
ये भी पढ़ें-