MI vs DC: IPL में 24 पारियों से अर्धशतक नहीं जड़ पाए रोहित शर्मा, बल्लेबाजी औसत और स्ट्राइक रेट भी गिरा
Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने IPL में आखिरी बार 23 अप्रैल 2021 में अर्धशतक जमाया था. तब से लेकर अब तक 24 IPL पारियों में वह 50 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए हैं.
DC vs MI: IPL में रोहित शर्मा आज (11 अप्रैल) जब दिल्ली कैपिटल्स के सामने मैदान पर उतरेंगे तो उनके सामने अपनी टीम के लगातार हारने का सिलसिला तोड़ने का दबाव तो होगा ही, साथ ही उन पर अपनी लय हासिल करने का भी प्रेशर रहेगा. गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस पिछले IPL सीजन में 10 टीमों के बीच पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर रही थी. इस सीजन में भी इस टीम ने अपने शुरुआती दोनों मैच गंवा दिए हैं. इसके साथ ही रोहित शर्मा भी पिछले सीजन से बल्लेबाजी में पूरी तरह बेरंग दिखे हैं.
सीमित ओवर के क्रिकेट में अपनी ताबड़तोड़ और बड़ी-बड़ी पारियों को खेलने के लिए मशहूर रोहित शर्मा पिछले दो IPL सीजन से अपनी फॉर्म खोज रहे हैं. इस हिटमैन के बारे में हैरान करने वाला आंकड़ा यह है कि वह IPL में पिछली 24 पारियों में एक बार भी फिफ्टी नहीं जड़ सके हैं. इन 24 पारियों में रोहित ने महज 19.58 की औसत और 120.20 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
रोहित शर्मा की यह खराब फॉर्म मुंबई इंडियंस की लगातार हार का एक बड़ा कारण मानी जा सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि रोहित शर्मा मुंबई के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरते हैं और पहले की तरह वह अपनी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पा रहे हैं. खराब शुरुआत के कारण मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज मोमेंटम हासिल करने से चूकते हैं और नतीजतन टीम को हार का सामना करना पड़ता है.
IPL 2022 और 2023 में पूरी तरह फ्लॉप
रोहित शर्मा ने इस IPL सीजन में अपनी टीम की ओर से दो मैचों में 11 की बल्लेबाजी औसत 95.65 के स्ट्राइक रेट से महज 22 रन बनाए हैं. IPL 2022 में भी वह पूरी तरह फ्लॉप रहे. पिछले सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 19.14 की औसत और 120.18 की औसत से महज 268 रन बनाए.
IPL 2021 में भी जड़ी थी केवल एक फिफ्टी
रोहित शर्मा IPL 2021 में भी कुछ खास नहीं कर पाए थे. उस सीजन में रोहित केवल एक फिफ्टी जमा सके थे. यह फिफ्टी भी शुरुआती मुकाबलों में आई थी. इस सीजन के आखिरी 7-8 मैचों में रोहित बेरंग रहे थे. रोहित ने इस सीजन के 13 मुकाबलों में 29.30 की औसत और 127 के स्ट्राइक रेट से 381 रन बनाए थे.
IPL में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं रोहित
रोहित शर्मा IPL में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके नाम 229 मैचों में 30.11 की औसत और 129.72 के स्ट्राइक रेट से 5901 रन दर्ज हैं. इस लिस्ट में वह एक वक्त तीसरे नंबर पर थे, लेकिन पिछले कुछ समय के खराब परफॉर्मेंस के कारण वह यहां पिछड़ गए.
यह भी पढ़ें...
Watch: हैदराबाद और पंजाब की भिड़ंत में दिखा दिलचस्प नजारा, कैमरामैन पर कुछ यूं भड़क उठीं काव्या मारन