Rohit Sharma: वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा ने सुनहरे अक्षरों से लिखा इतिहास, 10 सालों में 50 के औसत वाले पहले बल्लेबाज़
ODI Cricket: रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में वो कारनामा कर दिया, जिसे अब तक विराट कोहली से लेकर कई दिग्गज बल्लेबाज़ नहीं कर सके.
![Rohit Sharma: वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा ने सुनहरे अक्षरों से लिखा इतिहास, 10 सालों में 50 के औसत वाले पहले बल्लेबाज़ Rohit Sharma become first batter in the World to maintain average minimum of 50 in 10 different calendar years Rohit Sharma: वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा ने सुनहरे अक्षरों से लिखा इतिहास, 10 सालों में 50 के औसत वाले पहले बल्लेबाज़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/01/a83877600e6f28202da66ffbac8585da1701413198147582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rohit Sharma's ODI Record: रोहित शर्मा ने हाल ही में खेले गए 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में ताबड़तोड़ बैटिंग का मुज़ाहिरा पेश किया था. रोहित ने 11 मैचों की 11 पारियों में 54.27 की औसत और 125.95 के स्ट्राइक रेट से 597 रन बनाए थे. अब रोहित शर्मा ने वनडे में सुनहरों अक्षरों में इतिहास रचते हुए 10 अलग-अलग सालों में कम से कम 50 का औसत बनाए रखा है. रोहित शर्मा ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बने.
जून 2007 मे वनडे डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा ने फॉर्मेट में 10 अलग-अलग सालों में कम से कम 50 का औसत मेंटेन किया है. सबसे पहले 2011 में रोहित शर्मा ने वनडे में 50 के औसत का आंकड़ा पार करते हुए रन बनाए थे. उन्होंने 16 मैचों की 16 पारियों में 55 की औसत से 611 रन स्कोर किए थे. इसके बाद 2013 में हिटमैन ने वनडे में 52 की औसत से 27 पारियों में 1196 रन बनाए थे.
इसी तरह आगे बढ़ते हुए उन्होंने 2014 में 52.54 की औसत से, 2015 में 50.94 की औसत से, 2016 में 62.66 की औसत से, 2017 में 71.83 की औसत से, 2018 में 73.57 की औसत से, 2019 में 57.30 की औसत से, 2020 में 57 की औसत से और 2023 में 52.29 की औसत से रन बनाए.
2023 मे रोहित शर्मा ने 27 एकदिवसीय मुकाबले खेले, जिनकी 26 पारियों में उन्होंने 52.29 की औसत और 117.07 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 1255 रन स्कोर किए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 9 अर्धशतक निकले. इस बीच हिटमैन ने 131 चौके और 67 छक्के लगाए. अब 2023 में रोहित शर्मा वनडे नहीं खेलेंगे, क्योंकि दिसंबर में साउथ अफ्रीका दौरे पर वे वनडे सीरीज़ में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. 2023 में उनका आखिरी वनडे मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 वर्ल्ड कप का फाइनल रहा.
10 अलग-अलग सालों में वनडे में रोहित शर्मा का कम से कम 50 का औसत
- 2011 - 55.54.
- 2013 - 52.
- 2014 - 52.54.
- 2015 - 50.94.
- 2016 - 62.66.
- 2017 - 71.83.
- 2018 - 73.57.
- 2019 - 57.30.
- 2020 - 57.
- 2023 - 52.29.
अब तक ऐसा रहा वनडे करियर
2007 में एकदिवसीय फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा ने अब तक 262 वनडे मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों की 254 पारियों मे बैटिंग करते हुए उन्होंने 49.12 की औसत से 10709 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 31 शतक और 55 अर्धशतक जड़े हैं.
ये भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)