Rohit Sharma's Record Team India: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम तीनों ही फॉर्मेट की नंबर वन टीम बन गई है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को नागपुर में एक पारी और 132 रनों से करारी शिकस्त दी थी. इस जीत से पहले टीम इंडिया आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर थी. लेकिन अब टीम ने पहले नंबर का स्थान प्राप्त कर लिया है. टीम इंडिया के तीनों ही फॉर्मेट में नंबर वन बनने के साथ कप्तान रोहित शर्मा के नाम पर भी एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
बने क्रिकेट इतिहास के पहले कप्तान
रोहित शर्मा मौजूदा वक़्त में भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में नियमित कप्तान हैं. टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में ही तीनों फॉर्मेट में आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन की पोज़ीशन हासिल की है. रोहित क्रिकेट इतिहास के पहले ऐसे कप्तान बने हैं, जिन्होंने कप्तानी में अपनी टीम को तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनवाया हो. इंडिया फिलहाल टेस्ट में 115 रेटिंग और 3690 पॉइंट्स, वनडे में 114 रेटिंग और 5010 पॉइंट्स और टी20 इंटरनेशनल में 267 रेटिंग और 18,445 पॉइंट्स के साथ नंबर वन पर मौजूद है.
टेस्ट क्रिकेट में आठवें नंबर पर पहुंचे रोहित शर्मा
गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में 120 रनों की शानदार पारी खेली थी. उनकी इस पारी में कुल 15 चौके और 2 छक्के शामिल रहे थे. अपनी इस शानदार पारी की बदौलत उन्होंने अपनी टेस्ट रैंकिंग में उच्छाल प्राप्त की. रोहित शर्मा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 786 रेटिंग के साथ आठवें नंबर पर आ गए हैं.
रोहित शर्मा ने अब तक अपने करियर में कुल 46 टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों की 78 पारियों में उन्होंने 47.20 की औसत से 3257 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 9 शतक और 14 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं उनका हाई स्कोर 212 रनों का रहा है.
ये भी पढ़ें...
Indian Team: वर्ल्ड क्रिकेट में टीम इंडिया का जलवा, हर मामले में दूसरों से अव्वल