रोहित शर्मा ने जीता फैंस का दिल, सिडनी टेस्ट में ड्रॉप होने के बाद बने 'वाटर ब्वॉय'; कप्तान बुमराह को दिए टिप्स
Rohit Sharma Water Boy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा सिडनी में खेले जा रहे सीरीज के पांचवें टेस्ट में 'वाटर ब्वॉय' के रूप में नजर आए.
Rohit Sharma Water Boy In Sydney Test: रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत के नियमित कप्तान हैं. उन्हें सिडनी में खेले जा रहे सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट से ड्रॉप कर दिया गया. रोहित के बाद उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की कमान संभाली. अब सिडनी टेस्ट के बीच रोहित शर्मा 'वाटर ब्वॉय' के रूप में नजर आए, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान नियमित भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ड्रिंक्स लेकर मैदान पर पहुंचे. इस दौरान रोहित ने मुकाबले में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे जसप्रीत बुमराह को टिप्स भी दीं. 'वाटर ब्वॉय' बनकर पहुंचे रोहित शर्मा ब्रेक के दौरान बुमराह और ऋषभ पंत से बातचीत करते हुए दिखाई दिए.
Rohit Sharma talking with Jasprit Bumrah during the drinks break ❤️ pic.twitter.com/5qtuxEAIoD
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) January 4, 2025
सिडनी टेस्ट से रोहित शर्मा क्यों हुए ड्रॉप?
बता दें कि रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट से पहले सीरीज में तीन टेस्ट खेले और तीनों ही मुकाबलों में वह बुरी तरह फ्लॉप दिखाई दिए. इसके बाद हिटमैन ने खुद को सिडनी टेस्ट से ड्रॉप करने का फैसला किया. रोहित ने तीन मैचों की पांच पारियों में बैटिंग की, जिसमें उनका हाई स्कोर 10 रनों का रहा. एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में हिटमैन ने 03 और 06 रन बनाए. इसके बाद गाबा टेस्ट में उन्होंने 10 रन स्कोर किए. फिर मेलबर्न में खेले गए सीरीज के चौथे टेस्ट में 03 और 09 रन बनाए.
सीरीज में पीछे है भारत
गौरतलब है कि टीम इंडिया सीरीज में पीछे है. चार टेस्ट हो जाने के बाद मेजबान ऑस्ट्रेलिया के पास 2-1 की बढ़त मौजूद है. पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज की थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करते हुए एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में 10 विकेट से जीत अपने नाम की. फिर गाबा में खेला गया सीरीज का तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ. इसके बाद मेलबर्न में खेले गए सीरीज के चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से जीत हासिल कर 2-1 की बढ़त कायम कर ली.
ये भी पढ़ें...