T20 World Cup 2024: कौन गेल, कौन धोनी? रोहित शर्मा के आगे सब हैं फुस्स; 'हिटमैन' के 600 सिक्स पूरे
T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं. अब उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में छक्कों का ऐतिहासिक आंकड़ा छू लिया है.
T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बहुत पहले अपने नाम कर लिया था. अब उन्होंने छक्कों का एक ऐसा कीर्तिमान बना डाला है, जिसे तोड़ पाना अगली पीढ़ी के बल्लेबाजों के लिए बहुत मुश्किल काम रहने वाला है. 'हिटमैन' अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 600 सिक्स लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने यह ऐतिहासिक उपलब्धि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बुधवार को खेले गए आयरलैंड के खिलाफ मैच में हासिल की है. रोहित ने आयरलैंड के खिलाफ मैच में 3 छक्के लगाने के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 600 सिक्स पूरे किए हैं.
रोहित शर्मा ने साल 2007 में भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था और अब तक भारतीय टीम के लिए 450 से भी अधिक मैच खेल चुके हैं. टी20 क्रिकेट की बात करें तो रोहित शर्मा ने 152 मैचों में 193 छक्के लगाए हैं और वो इस फॉर्मेट में दुनिया में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं. दूसरी ओर 262 वनडे मुकाबलों में उनके नाम अभी तक 323 छक्के हैं. 50-ओवर फॉर्मेट में 'हिटमैन' अभी तीसरे स्थान पर हैं क्योंकि क्रिस गेल (331) और शाहिद अफरीदी (351) उनसे आगे हैं. इसके अलावा भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान ने टेस्ट क्रिकेट में भी 84 छक्के लगाए हैं. टेस्ट मैचों में हालांकि रोहित सबसे ज्यादा छक्कों के रिकॉर्ड से बहुत दूर हैं, लेकिन भारत के सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज वही हैं.
रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में 4,000 रन पूरे किए
भारत बनाम आयरलैंड के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वे अब टी20 क्रिकेट के इतिहास में 4,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के केवल तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले विराट कोहली और बाबर आजम ऐसा कर चुके हैं. रोहित के अब 152 टी20 मैचों में 4,026 रन हो गए हैं और विराट कोहली उनसे केवल 12 रन आगे हैं. कोहली के नाम फिलहाल 118 टी20 मैचों में 4,038 रन हैं. बाबर आजम भी दोनों भारतीय दिग्गजों से पीछे नहीं हैं. पाकिस्तानी कप्तान अब तक 119 मुकाबलों में 4,023 रन बना चुके हैं. इन तीनों के बीच अब टी20 क्रिकेट का बादशाह बनने की जंग छिड़ गई है.
यह भी पढ़ें:
IND VS IRE: भारत का मिशन वर्ल्ड कप, जीत के साथ किया आगाज; आयरलैंड को 8 विकेट से धो डाला