IND vs BAN, Rohit Sharma Record: एशिया कप सुपर-4 राउंड का आखिरी मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमें कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में आमने-सामने है. बांग्लादेश के 265 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बिना कोई रन बनाए पवैलियन लौट गए. रोहित शर्मा को तंजीम हसन साकिब ने आउट किया. वहीं, इसके बाद रोहित शर्मा के नाम एक शर्मनाक रिकार्ड दर्ज हो गया है. दरअसल, एशिया कप इतिहास में रोहित शर्मा तीसरी बार जीरो पर पवैलियन लौटे.
रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकार्ड...
एशिया कप इतिहास में रोहित शर्मा 3 बार जीरो पर आउट होने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. इसके अलावा एशिया कप इतिहास में रोहित शर्मा 2 बार जीरो पर आउट होने वाले पहले भारतीय ओपनर हैं. साथ ही रोहित शर्मा के नाम एक और शर्मनाक रिकार्ड दर्ज हो गया है. दरअसल, एशिया कप इतिहास में रोहित शर्मा जीरो पर आउट होने वाले पहले भारतीय कप्तान हैं. इससे पहले एशिया कप 1988 में दिलीप वेंगसकर बतौर कप्तान जीरो पर आउट हुए थे.
टीम इंडिया के सामने 266 रनों का लक्ष्य...
वहीं, भारत-बांग्लादेश मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 266 रनों का लक्ष्य है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 265 रन बनाए. इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. बांग्लादेश के लिए कप्तान शाकिब अल हसन और तौहीद हृदय ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया. भारत के लिए तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. बांग्लादेश के 265 रनों के जवाब में भारतीय टीम खबर लिखे जाने तक 12 ओवर के बाद 2 विकेट पर 55 रन बना चुकी है. इस वक्त शुभमन गिल और केएल राहुल क्रीज पर हैं. जबकि रोहित शर्मा और तिलक वर्मा पवैलियन लौट चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
IND vs BAN: शाकिब अल हसन और तौहीद हृदय की फिफ्टी, बांग्लादेश ने भारत को दिया 266 रनों का लक्ष्य