ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारत के रोहित शर्मा ने करियर का 22वां शतक जड़ा. हलांकि इसके बावजूद भारत को इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 34 रन से हार झेलनी पड़ी लेकिन रोहित शर्मा ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सबसे अधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
रोहित ने वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर सर विव रिचर्ड्स के रिकॉर्ड को तोड़ा है. रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया की धरती पर चार शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित से पहले यह रिकॉर्ड रिचर्ड्स के नाम था जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर वनडे फॉर्मेट में तीन शतक लगाने का कारनामा किया था.
हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकों के मामले में सबसे आगे भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट के कुल 70 पारियों में 9 शतक लगाए हैं. वहीं रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज 29 पारियों में 7 शतक लगा चुके हैं.
वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा का यह कुल 22वां शतक था. रोहित ने अपनी इस पारी में 129 गेंदों का सामना करते हुए 133 रन बनाए जिसमें 10 चौके और 6 छक्के शामिल है.
इसके साथ ही रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में 14वीं बार 125 या इससे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. इस मामले में सचिन तेंदुलकर सबसे उपर हैं जिन्होंने वनडे फॉर्मेट में 19 दफा 125 या इससे अधिक रन बनाने का कारनामा किया.
इस लिस्ट में मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं जिन्होंने वनडे में 13 बार 125 या इससे अधिक रन रन बनाए हैं.