IND vs AFG: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, टी20 इंटरनेशनल में ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने
Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, रोहित शर्मा 150 टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं.
Most International T20I: भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमें इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आमने-सामने है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, रोहित शर्मा 150 टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. रोहित शर्मा के अलावा किसी क्रिकेटर ने यह कारनामा नहीं किया है.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू साल 2007 में किया था. टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 जीता था, रोहित शर्मा उस भारतीय टीम का हिस्सा थे. अब तक रोहित शर्मा 149 टी20 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 139.15 की स्ट्राइक रेट और 30.58 की एवरेज से 3853 रन बना चुके हैं. इस फॉर्मेट में रोहित शर्मा के नाम 4 शतक दर्ज हैं. इसके अलावा 29 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है.
इन खिलाड़ियों नाम दर्ज हैं सर्वाधिक टी20 इंटरनेशनल खेलने का रिकॉर्ड...
वहीं, रोहित शर्मा के फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग हैं. पॉल स्टर्लिंग ने 134 टी20 इंटरनेशनल खेले. इसके बाद तीसरे नंबर पर आयरलैंड के जॉर्ज डॉकरेल हैं. इस खिलाड़ी ने 128 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं. फिर फेहरिस्त में पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक हैं. इस खिलाड़ी ने 124 टी20 इंटरनेशनल खेले.
न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल के नाम 122 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले दर्ज हैं. इसके अलावा इस फेहरिस्त में बांग्लादेश के महमुद्दलाह रियाज, पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज, न्यूजीलैंड के टिम साउथी, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन जैसे नाम हैं. भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में 10वें नंबर पर काबिज हैं. अब तक भारतीय दिग्गज विराट कोहली ने 116 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. उन्होंने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू साल 2010 में किया था.
ये भी पढ़ें-