एक्सप्लोरर
Advertisement
World Cup 2019: सचिन के बाद वर्ल्ड कप में 500 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बने रोहित शर्मा
World Cup 2019: रोहित शर्मा से पहले सचिन तेंदुलकर ने 1996 और 2003 से वर्ल्ड कप में 500 से ज्यादा रन बनाए थे.
Cricket World Cup 2019: इंग्लैंड में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा 8 मैच में ही चार शतक लगाकर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में रोहित शर्मा एक और शतक लगाते हुए इस वर्ल्ड कप में 500 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इतना ही नहीं रोहित शर्मा अब डेविड वॉर्नर को पछाड़कर इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं.
500 रन पूरे करने के साथ ही रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में ये कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने. रोहित शर्मा से पहले सचिन तेंदुलकर ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2 बार वर्ल्ड कप में 500 रन बनाए हैं. 1996 के वर्ल्ड कप में तेंदुलकर ने 523 रन बनाए थे, जबकि 2003 में सचिन तेंदुलकर 673 रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. सचिन के बाद रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में 500 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं.
इसके साथ ही रोहित शर्मा ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है. रोहित शर्मा किसी वनडे टूर्नामेंट में 500 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. सचिन तेंदुलकर ने जहां दो बार वर्ल्ड कप में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं. वहीं विराट कोहली ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 558 रन बनाए थे. इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाकर रोहित शर्मा भी इस क्लब में शामिल हुए.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement