T20 World Cup: टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 3000 रन पूरे कर लिए हैं. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सोमवार रात को खेले गए इंडिया-नामीबिया मैच के दौरान उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. ऐसा करने वाले वे विश्व के तीसरे खिलाड़ी हैं.


रोहित से पहले विराट कोहली और न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल इस मुकाम तक पहुंचे हैं. विराट कोहली 3227 रन के साथ टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में टॉप पर हैं. मार्टिन गप्टिल 3115 रन के साथ दूसरे स्थान पर और रोहित शर्मा 3038 रन के साथ तीसरे पायदान पर हैं. न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल ने भी इसी वर्ल्ड कप में टी-20 इंटरनेशनल में 3000 का आंकड़ा पार किया है.


रोहित के इस आंकड़े तक पहुंचने में खास बात यह रही है कि उन्होंने घरेलू, विदेशी और न्यूट्रल मैदानों पर बराबर रन बनाए हैं. घरेलू मैदानों पर उनके 1019 रन, विदेशी पिचों पर 1001 रन और न्यूट्रल मैदानों पर 1018 रन हैं. 


हिटमैन रोहित शर्मा टी-20 में 4 शतकें जड़ चुके हैं 
रोहित शर्मा ने साल 2007 में टी-20 डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 116 इंटरनेशनल मैचों की 108 पारियों में 32 की औसत से रन बनाए हैं. रोहित का स्ट्राइक रेट 140 रहा है. रोहित के नाम टी-20 में 4 शतकें और 24 अर्धशतकें शामिल हैं.


टी-20 में बतौर कप्तान खूब चलता है रोहित का बल्ला
रोहित शर्मा ने 19 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में टीम की कमान संभाली हैं. इन 19 मुकाबलों में 42 रन की औसत से 712 रन बनाए हैं. इनमें उनके 2 शतकें शामिल हैं.


Shoaib Akhtar in Trouble: शोएब अख्तर को महंगा पड़ेगा लाइव शो को छोड़कर जाना, पीटीवी ने हर्जाने के तौर पर मांगे 10 करोड़ रुपये


T20 World Cup: सेमीफाइनल में कौन-किससे भिड़ेगा? मैच कब और कहां देखें? यहां जानें..