Rohit Sharma Fitness: टी20 विश्व कप 2024 के वॉर्मअप मैच में भारत ने हाल ही में बांग्लादेश को 60 रन से करारी शिकस्त दी है. इसी के साथ भारतीय टीम ने विश्व कप टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. हालांकि भारतीय टीम ने बांग्लादेश को आसानी से हराया, लेकिन इस मैच से ली गई एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर बवाल मचाया हुआ है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अक्सर अपनी फिटनेस को लेकर ट्रोल होते रहे हैं. अब बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्मअप मैच से ली गई तस्वीर में रोहित शर्मा का पेट बहुत बाहर निकलता दिख रहा है. चूंकि रोहित खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और वॉर्मअप मैच में केवल 23 रन बना पाए, इस कारण पेट निकलने के कारण उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है.


वायरल तस्वीर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा फील्डिंग सेट करते दिख रहे हैं, लेकिन सबसे गौर करने वाली बात ये है कि उनका पेट बहुत ज्यादा बाहर निकला हुआ है. कमेन्ट सेक्शन में 'हिटमैन' को आड़े हाथों लिया गया, लेकिन कुछ देर बाद लोगों ने स्पष्ट किया कि तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है. वहीं कुछ लोगों ने रोहित की असली तस्वीर भी सबूत के तौर पर शेयर किया.


पाकिस्तानी साजिश


दरअसल रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर अधिकांश ट्वीट पाकिस्तान के लोगों द्वारा किए जा रहे हैं. वाहीद मलिक नाम के फैन ने भी रोहित की फिटनेस को ट्रोल किया है. जब इस व्यक्ति के X अकाउंट को खंगाला गया तो उसपर पाकिस्तान के सपोर्ट में पोस्ट्स की भरमार थी. टी20 विश्व कप शुरू होने से कुछ ही दिन पहले रोहित शर्मा ने एक फोटोशूट में हिस्सा लिया, जहां वो एकदम फिट लग रहे थे. अक्सर भारत और पाकिस्तान के फैंस सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की टीमों पर तंज कसते रहते हैं, इसलिए पाकिस्तानी फैंस की ओर से रोहित शर्मा के जरिए भारतीय टीम को बदनाम करना कोई नई बात नहीं है.




अर्शदीप और शमी भी बन चुके हैं टारगेट


बता दें कि 2022 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मैच में अर्शदीप सिंह ने बहुत अहम मौके पर आसिफ अली का कैच छोड़ दिया था. बस फिर क्या था, अर्शदीप को उनके धर्म के लिए जमकर ट्रोल किया गया और यहां तक कि उन्हें खालिस्तानी समर्थक भी बताया गया. इसके अलावा 2023 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ मैच में 5 विकेट-हॉल पूरा करने के बाद मोहम्मद शमी सजदा करने के लिए नीचे झुके, लेकिन तुरंत वापस खड़े भी हो गए थे. इस विषय पर सीमा पार से शमी को जमकर ट्रोल किया गया था.


यह भी पढ़ें:


KEDAR JADHAV RETIREMENT: विकेटकीपर, बल्लेबाज, गेंदबाज और... स्पेशल ऑलराउंडर केदार जाधव ने लिया संन्यास