T20 World Cup 2022: 2022 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) अब तक काफी रोमांचक रहा है. हालांकि, इस वर्ल्ड कप में कई तरह से उतार चढ़ाव भी देखने को मिले हैं. पहले ही मैच में नामीबिया ने श्रीलंका को करारी शिकस्त दी थी. टीमों के अलावा ये विश्व कप कुछ खिलाड़ियों के लिए भी काफी अच्छा रहा, जिसमें विराट कोहली अव्वल नंबर पर हैं. इस टूर्नामेंट में उनके बल्ले से जमकर रन निकल रहे हैं. वहीं, कुछ दिग्गज बल्लेबाज़ इस वर्ल्ड कप में पूरी तरह फ्लॉप दिखाई दिए हैं. इनमें रोहित शर्मा, बेन स्टोक्स, बाबर आज़म और डेविड वॉर्नर समेत कई स्टार बल्लेबाज़ शामिल हैं.
1 रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए टी20 विश्व कप कुछ खास नहीं रहा हैं. उन्होंने 4 मैचों में सिर्फ 18.50 की औसत से 74 रन बनाए हैं. वहीं, उनका स्ट्राइक रेट 108.82 का रहा है. रोहित के बल्ले से नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए मैच में 53 रनों की पारी निकली थी. हालांकि, इसके अलावा वो बड़े स्कोर करने में नाकाम रहे हैं. अब तक उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 4, नीदरलैंड्स के खिलाफ 53, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 15 और बांग्लादेश के खिलाफ 2 रन बनाए हैं.
2 बेन स्टोक्स
इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अब तक टी20 वर्ल्ड कप में कुल 3 पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने महज़ 16 रन बनाए हैं. इसमें उनका स्ट्राइक रेट 84.21 का रहा है. अब तक टी20 विश्व कप में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 2, आयरलैंड के खिलाफ 6 और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 8 रन बनाए हैं.
3 बाबर आज़म
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म इस टी20 वर्ल्ड कप बल्ले से पूरी तरह खामोश दिखाई दिए हैं. अभी तक उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली है. इस टूर्नामेंट में वो अब तक 4 मैचों में सिर्फ 14 रन ही जोड़ पाए हैं. इसमें भी उनका स्ट्राइक रेट 46.66 का रहा है. बाबर ने अब तक टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ 0, ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 4, नीदरलैंड्से के खिलाफ, 4 और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 रन बनाए हैं.
4 डेविड वॉर्नर
दाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर अभी तक इस टी20 वर्ल्ड कप में फ्लॉप दिखाई दिए हैं. उन्होंने विश्व कप की कुल 3 पारियों में 19 रन बनाए हैं. वॉर्नर ने अब तक इस टूर्नामेंट में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 5, श्रीलंका के खिलाफ 11 और आयरलैंड के खिलाफ 3 रन बनाए हैं.
5 ग्लेन मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इस टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकली है. इस विश्व कप उन्होंने तीन पारियों में कुल 64 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 21.33 और स्ट्राइक रेट 156.09 का रहा है. वहीं, उनका सर्वाधिक स्कोर 28 रनों का है. इस टूर्नामेंट उन्होंने अब तक न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 28, श्रीलंका के खिलाफ 23 और आयरलैंड के खिलाफ 13 रन बनाए हैं.
6 केएल राहुल
भारतीय ओपनर केएल राहुल बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में ज़रूर लय में दिखाई दिए थे, जिसमें उन्होंने 50 रनों का पारी खेली थी. लेकिन इससे पहले खेले गए मैचों में वो पूरी तरह फ्लॉप दिखाई दिए हैं. राहुल ने अब तक खेले गए चार मैचों में महज़ 18 की औसत से 72 रन बनाए हैं. इस टूर्नामेंट उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 4, नीदरलैंड्स के खिलाफ 9, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 और बांग्लादेश के खिलाफ 50 रन बनाए हैं.
7 मिचेल मार्श
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ मिचेल मार्श इस टी20 वर्ल्ड कप में ज़्यादा लय में नहीं दिखाई दिए हैं. मिचेल मार्श ने अब तक टी20 विश्व कप की कुल 3 पारियों में 20.33 की औसत से 61 रन बनाए हैं. वहीं, उनका स्ट्राइक रेट भी 119.60 का रहा है. इसमें 28 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है. इस टूर्नामेंट उन्होंने अब तक न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 16, श्रीलंका के खिलाफ 17 और आयरलैंड के खिलाफ 28 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें...
IND vs BAN: बांग्लादेश पर जीत के बाद भारतीय फैंस ने नागिन डांस कर मनाया जश्न, वीडियो वायरल