Rohit Sharma's Captaincy: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. ऑस्ट्रेलिया ने लगभग एकतरफा मुकाबला जीता. 2023 का विश्व गंवाने के बाद साफतौर पर ये कहा जा सकता है कि रोहित शर्मा सिर्फ आईपीएल के ही बेस्ट कप्तान हैं, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के नहीं. रोहित शर्मा की कप्तानी ने भारतीय टीम ने 3 आईसीसी टूर्नामेंट खेले, लेकिन किसी में जीत नहीं मिली.
विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा को नियमित रूप में तीनों फॉर्मेट में भारत का कप्तान बनाया गया था. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने सबसे पहला आईसीसी टूर्नामेंट 2022 के टी20 वर्ल्ड कप के रूप में खेला था, जिसमें टीम इंडिया सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से हार गई थी.
इसके बाद जून, 2023 में भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए मैदान पर उतरी थी. यहां एक बार फिर टीम इंडिया को निराशा हाथ लगी. ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को 209 रनों से करारी शिकस्त दी. इस तरह भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में दूसरा आईसीसी टूर्नामेंट का खिताब गंवा दिया.
फिर अंत में 2023 के वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल गंवा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने खिताबी मुकाबले में 6 विकेट और 42 गेंदें रहते हुए भारत को हरा दिया.
आईपीएल में 5 खिताब जीत चुके हैं रोहित शर्मा
बता दें कि रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में पांच खिताब जिता चुके हैं. मुंबई इंडियंस ने सबसे पहला खिताब 2013 में रोहित शर्मा की कप्तानी में जीता था. इसके बाद मुंबई इंडियंस 2015, 2017, 2019 और 2020 में चैंपियन बनी थी. इस तरह रोहित शर्मा ने आईपीएल में 5 खिताब जीते.
ये भी पढ़ें...