RRvMI: रोहित शर्मा ने बल्लेबाज़ो को माना हार के लिए दोषी
राजस्थान के खिलाफ उतार-चढ़ाव वाले मुकाबले में मंबई की टीम को हार के साथ मैच खत्म करना पड़ा. मुंबई पहले बल्लेबाज़ी में अर्श से फर्श पर पहुंचा और फिर गेंदबाज़ी में भी अंत में खराब प्रदर्शन किया.
नई दिल्ली/जयपुर: राजस्थान के खिलाफ उतार-चढ़ाव वाले मुकाबले में मंबई की टीम को हार के साथ मैच खत्म करना पड़ा. मुंबई पहले बल्लेबाज़ी में अर्श से फर्श पर पहुंचा और फिर गेंदबाज़ी में भी अंत में खराब प्रदर्शन किया. इस हार के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने हार के लिए अपने बल्लेबाज़ों को जिम्मेदार माना है.
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में उनकी टीम की बल्लेबाजी सही नहीं थी. रोहित ने कहा कि मुंबई ने 167 रनों का स्कोर बनाया, लेकिन इसमें 20 रनों की जरूरत और थी, जिससे वह जीत हासिल कर पाते.
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रविवार रात खेले गए इस मैच में राजस्थान ने मुंबई को तीन विकेट से मात दी. यह मुंबई की इस सीजन में खेले गए पांच मैचों में चौथी हार है.
रोहित ने मैच के बाद एक बयान में कप्तान ने कहा, "इस हार का बोझ संभाल पाना आसान नहीं है. टीम के गेंदबाजों ने अच्छा काम किया, लेकिन हमारी बल्लेबाजी पर्याप्त नहीं थी. अगर हम अपने स्कोर में 20 रन अधिक बनाते, तो जीत हासिल कर सकते थे. हमने दूसरी या तीसरी बार यह गलती की है. हमें सुधार की जरूरत है."
रोहित ने राजस्थान टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा, "मैच के अंत तक हम जीत के करीब थे. राजस्थान को श्रेय जाता है. इस पिच पर हर ओवर में 10 रन बना पाना आसान नहीं है. इसी वजह से 180 से 190 का स्कोर न बना पाना हमारे लिए हार का कारण बना. राजस्थान के गेंदबाजों को जीत का श्रेय जाता है."