Rohit Sharma: 'अरे भाई, मैं अभी कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट और कप्तानी पर तोड़ी चुप्पी
Rohit Sharma On Retirement: सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के दौरान रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट पर चुप्पी तोड़ी. रोहित ने कहा कि वो कहीं नहीं जा रहे हैं.
Rohit Sharma Break Silence On Retirement: रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन रिटायरमेंट पर चुप्पी तोड़ दी. खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित को सिडनी में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें और आखिरी टेस्ट से ड्रॉप किया गया, जिसके बाद कयास लगने शुरू हो गए कि अब हिटमैन संन्यास के करीब पहुंच गए हैं और वह इस सीरीज के बाद टेस्ट फॉर्मट को अलविदा कह सकते हैं. अब रोहित ने रिटायरमेंट पर चौंकाने वाला खुलासा किया.
सिडनी टेस्ट के बीच बातचीत करते हुए रोहित ने अपनी तरफ से साफ कर दिया है कि उनका रिटायरमेंट का कोई प्लान नहीं है. वह फिलहाल रिटायर होने के बारे में नहीं सोच रहे हैं. यानी हिटमैन ने साफ कर दिया है कि वह रिटायर नहीं होंगे. इसके अलावा रोहित ने अपनी वापसी की भी उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा कि वह फॉर्म में वापस आएंगे.
रोहित ने ब्राडकास्टर से बात करते हुए कहा, " हम यह सीरीज़ जीत नहीं सकते, लेकिन उन्हें भी नहीं जीतने देना है. अरे भाई, मैं अभी किधर भी जा नहीं रहा हूं."
इसके अलावा कप्तान को लेकर रोहित ने कहा, "मैं जब कप्तानी करता हूं तो यह नहीं सोचता कि पांच महीने या छह महीने के बाद क्या होने वाला है, हमारे ध्यान में फिलहाल ये सीरीज थी. ये कोई संन्यास वाला फैसला नहीं है. मैं पीछे हटने वाला नहीं हूं. पांच-छह महीने के बाद हालात बदलते हैं, हर मिनट बदलते हैं. इस बात की गारंटी नहीं है कि अगर आज बल्ला साथ नहीं दे रहा है तो आगे भी साथ नहीं देगा. बाहर लैपटॉप, पेन और पेपर लेकर बैठे लोग नहीं तय करेंगे कि संन्यास कब आएगा और मुझे क्या फैसले लेने चाहिए."
बता दें कि सिडनी टेस्ट से ड्रॉप होने के बाद सामने आई तमाम रिपोर्ट्स में कहा गया था कि रोहित को सिलेक्टर्स की तरफ से बता दिया है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद वह टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि रोहित ने उसके बिल्कुल उलट बयान दिया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद क्या होता है.
सिडनी में बुमराह कर रहे भारत की कप्तानी
गौरतलब है कि सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा के ड्रॉप होने के बाद उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई थी. यह सीरीज में दूसरा ऐसा टेस्ट है, जिसमें बुमराह भारत की कमान संभाल रहे हैं. पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में भी बुमराह टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आए थे. पहले मुकाबले में रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं थे, जिसके चलते बुमराह को कमान सौंपी गई थी. गौर करने वाली बात है यह कि बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें...
IND vs AUS: DSP सिराज ने ऑस्ट्रेलिया में किया 'एनकाउंटर', एक ही ओवर में कर कर डाला ये कारनामा