IND vs SL, Rohit Sharma Record: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 48 गेंदों पर 53 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के जड़े. वहीं, भारतीय कप्तान ने एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, एशिया कप में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के नाम रिकार्ड था. लेकिन अब रोहित शर्मा ने शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ दिया है.


रोहित शर्मा ने शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ा...


एशिया कप में रोहित शर्मा ने 28 छक्के लगाए हैं. वहीं, अब शाहिद अफरीदी दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं. पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के नाम 26 छक्के दर्ज हैं. रोहित शर्मा और शाहिद अफरीदी के अलावा तीसरे नंबर पर पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी सनथ जयसूर्या हैं. एशिया कप में सनथ जयसूर्या के नाम 23 छक्के दर्ज हैं. इस फेहरिस्त में इसके बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना का नंबर हैं. एशिया कप में सुरेश रैना ने 18 छक्के लगाए.


भारत-श्रीलंका मैच में क्या-क्या हुआ...


भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला कोलंबो में खेला जा रहा है. यह एशिया कप सुपर-4 राउंड में भारतीय टीम का दूसरा मुकाबला है. भारत ने पहले मुकाबले में बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम को 228 रनों के बड़े अंतर से हराया था. भारत-श्रीलंका मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम 28.4 ओवर में 3 विकेट पर 147 रन बना चुकी है. इस वक्त केएल राहुल और ईशान किशन क्रीज पर हैं. जबकि रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल पवैलियन लौट चुके हैं. श्रीलंका के लिए तीनों विकेट दुनिथ वेलेगेल्ले ने लिए हैं.


ये भी पढ़ें-


IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच ने व्यूवरशिप के सारे रिकॉर्ड तोड़े, इतने करोड़ लोगों ने लाइव देखा महामुकाबला


Rohit Sharma: वनडे में 10 हजार रन बनाने वाले छठे भारतीय बने रोहित शर्मा, सचिन को पीछे छोड़ इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल