नई दिल्ली: वनडे वर्ल्ड कप में पांच शतक लगाकर रोहित शर्मा ने नया इतिहास रचा था. अब साल का अंत होते होते टीम इंडिया के स्टार ओपनर ने एक और बड़ा रिकॉर्ड कायम कर लिया है. रोहित शर्मा 22 साल पुराना सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक साल में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले ओपनर बने. रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में अपना नौ रन बनाने के साथ ही यह उपलब्धि हासिल की.


नौ रन बनाते ही रोहित के 2388 रन हो गए और उन्होंने 1997 में जयसूर्या द्वारा बनाए गए 2387 रनों को रिकॉर्ड को तोड़ दिया. रोहित तीनों प्रारूपों में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अपनी टीम के साथी विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर रहे.


विराट ने चौथे साल हासिल किया ये मुकाम


वहीं यह लगातार चौथा साल था जब विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 2400 से ज्यादा रन बनाए. पिछले चार साल से विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नंबर वन हैं.


नसीम ने तोड़ा आमिर का रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट लेने वाले सबसे युवा तेज गेंदबाज बने


रोहित शर्मा की बात करें तो वह इस साल टेस्ट क्रिकेट में भी ओपनर की भूमिका में नज़र आए. रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में ओपनर के तौर पर सफल आगाज किया है. रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में दोहरे शतक समेत तीन सेंचुरी लगाई थी.